West Bengal : ट्रक के धक्के से टोटो में सवार माध्यमिक छात्रा समेत चार लोग जख्मी

छात्रा जमालपुर गर्ल्स स्कूल की माध्यमिक परीक्षार्थी है. वह शुक्रवार को सुबह टोटो में सवार होकर परीक्षा देने सलीमाबाद हाई स्कूल जा रही थी. तभी बेकाबू ट्रक ने उस टोटो को ठोकर मार दी. उक्त छात्रा के साथ टोटो में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गये.

By Shinki Singh | February 9, 2024 4:01 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को पूर्व बर्दवान (East Burdwan) के जमालपुर थाना क्षेत्र के पुलमाथा के पास सड़क पर एक ट्रक के धक्के से टोटो में सवार एक माध्यमिक छात्रा समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों को पुलिस की मदद से नजदीकी जमालपुर ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. बताया गया है कि जख्मी छात्रा जमालपुर गर्ल्स स्कूल की माध्यमिक परीक्षार्थी है. वह शुक्रवार को सुबह टोटो में सवार होकर परीक्षा देने सलीमाबाद हाई स्कूल जा रही थी. तभी बेकाबू ट्रक ने उस टोटो को ठोकर मार दी. उक्त छात्रा के साथ टोटो में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गये.

जमालपुर थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची

टोटो क्षतिग्रस्त हो गया है. जमालपुर थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घायल छात्रा को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. फिर छात्रा को परीक्षा केंद्र पहुंचा दिया गया. इधर, हादसे के लिए जिम्मेवार ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी. बताया गया है कि माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने के लिए राज्य पुलिस की ओर से हर सड़क और नेशनल हाइवे पर पुलिस व सिविक वॉलंटियर तैनात किये गये हैं.

Also Read: पानागढ़ के कार सेवकों को मिला अयोध्या जाने का न्योता, जेल में बिताए यातनाओं को किया याद
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश

सुबह से लेकर दोपहर तक ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश है, ताकि किसी भी माध्यमिक परीक्षार्थी को असुविधा ना ह. राज्य सरकार से पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत है. इसलिए आज की घटना के तत्काल बाद पुलिस मौके पहुंची और घायल छात्रा को मरहम-पट्टी के बाद परीक्षा-केंद्र पहुंचाया. गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से पहले ही सख्त निर्देश दिया गया था कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पास वाहनों की रफ्तार धीमी होनी चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा.

Also Read: West Bengal : पानागढ़ औद्योगिक अंचल में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष, पुलिस ने संभाली स्थिति

Next Article

Exit mobile version