Loading election data...

Prayagraj News: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पति आदतों से परेशान थी पत्नी, दोस्त से ही कराई हत्या

Prayagraj News:एसपी सिटी दिनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की वार्ड बॉय की हत्या 18 मार्च को की गई थी. हत्या की साजिश मृतक की पत्नी ने ही रची थी. आरोपी को पति की हत्या के बदले KTM बाइक देने का वादा किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2022 8:27 AM

Prayagraj News: मेडिकल कॉलेज कॉलोनी में 20 मार्च को बरामद वार्ड बॉय की लाश मामले में प्रयागराज पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक वार्ड बॉय पंकज पटेल की हत्या किसी और ने नहीं, उसकी पत्नी ने ही कराई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पत्नी ने आरोपियों को KTM बाइक देने का दिया था लालच

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की वार्ड बॉय की हत्या 18 मार्च को की गई थी. हत्या की साजिश मृतक की पत्नी ने ही रची थी. आरोपी को पति की हत्या के बदले KTM बाइक देने का वादा किया था. एसपी सिटी ने कहा की यह एक तरह का ब्लाइंड मर्डर था. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने 96 घंटे के अंदर घटना का खुलासा किया कर दिया.

Also Read: Yogi Govt 2.0: आम लोगों के लिए आज बंद रहेगा शहीद पथ, शपथ ग्रहण के दिन लखनऊ में ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

मृतक के दोस्त ने पुलिस की पूछताछ में उगला राज

पुलिस ने मृतक वार्ड बॉय के दोस्त गोलू निवासी अल्लापुर को हिरासत में लेकर कड़ाई में पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था. इसके साथ ही दो अन्य महिलाओं से भी संबंध थे. जिसको लेकर पत्नी अक्सर विरोध जताती थी. जिसके लेकर उनके बीच अक्सर विवाद भी होता था.

हाल ही में मृतक ने बेचा था तीस लाख का मकान

मृतक पंकज पटेल ने हाल ही में अल्लापुर स्थित अपना मकान 30 लाख रुपए में बेचा था. जिसमे से से 12 लाख रुपए उसने अपनी अनाप-शनाप आदतों में खर्च कर दिए थे. इसके लेकर भी पत्नी से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी ने मृतक के दोस्त गाेल उर्फ सुरेंद्र के साथ पति को ठिकाने लगाने की साजिश रची. दोनों ने पंकज की हत्या के बाद शादी करने का भी फैसला किया था. साथ ही आरोपी गोलू ने मृतक की पत्नी को कहा की पंकज की मौत के बाद इसे नौकरी मिल जायेगी. इसके बाद वह आराम से रहेंगे.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, गोलू उर्फ सुरेंद्र 24 वर्ष पुत्र पतंगीलाल निवासी, अल्लापुर, थाना जार्जटाउन, अजीत कुमार 22 वर्ष पुत्र हुकुम चंद्र, थाना कैण्ट, विशाल कुमार, भारतीय उर्फ चिराग 22 वर्ष पुत्र रमेश भारतीय पुराना कटरा, थाना कर्नलगंज को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version