Loading election data...

कुशीनगर में जहरीली गैस से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, गंदगी साफ करने के लिए टैंक में उतरे थे सभी मृतक

कुशीनगर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसका इलाज चल रहा है. एक साथ परिवार के चार लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया है.

By Radheshyam Kushwaha | May 28, 2023 7:27 PM

लखनऊ. यूपी के कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक व्यक्ति की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. एक साथ परिवार के चार लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया है. सूचना देने के बाद समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित दिखे. इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

टैंक की सफाई करने के दौरान हुई घटना

जानकारी के अनुसार सेफ्टी टैंक की सफाई कर रहे पिता-पुत्र की मौत हो गयी. इन दोनों को बचाने के लिए टैंक में उतरे पट्टीदार के तीन और की हालत गम्भीर हो गई. वे सभी टंकी में फंस गए. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को टंकी से बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों ने निजी साधन से पीड़ितों को नजदीकी सीएससी पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान और दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. उसकी भी स्थिति चिंताजनक है..

Also Read: गोरखपुर में बदमाशों ने की झाड़-फूंक करने वाली महिला की हत्या, एक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पहुंचे जिलाधिकारी

घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद परिजनों से बातचीत की. इसके बाद परिवार को सांत्वना दिया. वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिवार को 4- 4 लाख रुपए की मुआवजा दी जाएगी. परिजनों के अनुसार, टैंक की सफाई करने उतरे पिता-पुत्र दोनों बाहर नहीं आए तो परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचाया. इस पर लाइट काटकर पट्टीदारी से तीन और लोग एक-एक कर टैंक में उतरे. गैस की चपेट में आने से वे भी वहीं फंसकर अचेत हो गए.

Next Article

Exit mobile version