बरेली में एसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, SSP प्रभाकर चौधरी ने इंटरनल जांच के बाद लिया एक्शन

बरेली में एक दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इन पुलिसकर्मियों की लंबे समय से शिकायत मिल रहीं थी. पुलिस में भ्रष्टाचार रोकने को लेकर एसएसपी ने जो व्हाट्सएप नंबर जारी किया था, उस नंबर पर भी इन पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलीं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2023 7:32 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाने में तैनात एसआई सचिन शर्मा, आरक्षी अनिल पाल, आरक्षी शुभम कुमार, आरक्षी अंकित कुमार को रिश्वत लेकर अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करने, कर्तव्य पालन के प्रति बरती गई घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता , स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के आरोप में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम 17(1) (क) के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई हैं.

यह थे इन लोगों पर आरोप

शहर के इज्जतनगर थाने में तैनात एसआई और पुलिसकर्मियों पर 12 जनवरी, 2023 को एक ऑटो चालक अरुण कुमार,सामान के मालिक आरिफ खां, और बस के चालक अशफाक अहमद, अब्दुल रउफ को अनावश्यक रुप से पकड़कर इज्जतनगर थाने ले गए. इसके बाद उक्त व्यक्तियों को थाने की हवालात मे रखा है. इन लोगों से एक-एक लाख रुपए की मांग की. एसआई सचिन शर्मा द्वारा एक मुकदमे से संबंधित प्रकरण में मदद करने लिए फरहद उर्फ गुड्डू से 25,000 रुपए रिश्वत लेने का भी आरोप है. इससे पहले एसएसपी प्रभाकर चौधरी कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं.

जिले में प्रभाकर चौधरी का तेवर देख जनता है खुश 

एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने जिले में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जिले के शहर ओर देहात थानों में तैनात 64 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं एक दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इन पुलिसकर्मियों की लंबे समय से शिकायत मिल रहीं थी. पुलिस में भ्रष्टाचार रोकने को लेकर एसएसपी ने जो व्हाट्सएप नंबर जारी किया था, उस नंबर पर भी इन पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलीं. पुलिस जांच और एलआईयू की रिपोर्ट इन पर शिकायतों के आरोप सही पाए गए. जिसके बाद एसएसपी ने एक दिन में बड़ी कार्रवाई की है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: भाजपा के गठबंधन दल भी ठोकेंगे ताल, बरेली की इन सीटों पर अपना दल-निषाद पार्टी ने की दावेदारी

Exit mobile version