बरेली: निलंबित डिप्टी जेलर समेत 4 बंदी रक्षकों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें कहां तक पहुंची जांच…
बरेली: जेलर राजीव शुक्ला के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से रिश्ते इलाहाबाद की नैनी जेल से हैं. यह दोनों नैनी जेल में काफी समय तक बंद रहे थे. उस वक्त राजीव शुक्ला नैनी जेल में तैनात थे. राजीव शुक्ला की तैनाती के दौरान इनामी बदमाशों का शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था.
Bareilly: बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को जेल में वीवीआईपी सुविधा देने, बिना पर्ची के मुलाकात समेत अन्य आरोपों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. मामले में अब निलंबित डिप्टी जेलर समेत चार बंदी रक्षकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. पुलिस दो आरक्षियों को जेल भेज चुकी है.
जेलर के खिलाफ भी जांच शुरू, हो सकती है कार्रवाई
बरेली जिला कारागार के मामले को लेकर डीजी जेल आनंद कुमार ने जांच के बाद डिप्टी जेलर (कारपाल) राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल बॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी और दलपत सिंह को सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही जेलर राजीव शुक्ला के खिलाफ जांच शुरू की गई है. जांच में उनके भी दोषी मिलने की बात सामने आ रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
सीसीटीवी डाटा से जुटाई जा रही जानकारी
इनमें से पीलीभीत जेल में तैनात आरक्षी मनोज गौड़ को जेल भेजा जा चुका है, तो वहीं जिला जेल के आरक्षी शिव हरि अवस्थी कई दिन पूर्व जेल जा चुके हैं. मगर, अब बाकी बचे जेल कर्मियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इनके भी नाम मुकदमे में बढ़ाने की कवायद चल रही है. हालांकि, एसआईटी प्रभारी आशीष प्रताप सिंह ने जिला जेल में जाकर जेल कर्मियों से पूछताछ की. इसके साथ ही सीसीटीवी का बाकी बचा डाटा भी लिया है. इनके बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.
Also Read: यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1300 नई सीटें, जानें कब से मिलेगा दाखिला
जेलर राजीव शुक्ला के अतीक अहमद से संबंध
सूत्रों के मुताबिक जेलर राजीव शुक्ला के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से रिश्ते इलाहाबाद की नैनी जेल से हैं. यह दोनों नैनी जेल में काफी समय तक बंद रहे थे. उस वक्त राजीव शुक्ला नैनी जेल में तैनात थे. राजीव शुक्ला की तैनाती के दौरान इनामी बदमाशों का शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में राजीव शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी.
जेल में सरेंडर की तैयारी में सद्दाम और लल्ला गद्दी
अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. मगर, उनका सुरागर नहीं मिला है. लल्ला गद्दी परिवार के साथ गायब है. मगर, यह दोनों कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में हैं. इसके लिए अर्जी दी है.
उमेश पाल की हत्या के बाद बरेली जेल सुर्खियों मेें
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही माफिया अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ और उनके लोगों पर कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है. बरेली जेल में 35 महीने से बंद अशरफ को उसका साला सद्दाम और पूर्व मेयर प्रत्याशी लल्ला गद्दी समेत कई लोग जेल में वीवीआईपी सुविधा दिलाते थे. इसके साथ ही जेल में बिना पर्ची के भी मुलाकात होती थी. जेल में सुविधा के नाम पर जेल कर्मियों को रुपये मिलने की बात सामने आई थी.
यह हो चुके हैं गिरफ्तार
जेल में बिना पर्ची से मुलाकात के आरोप में आरक्षी शिव हरि अवस्थी, ऑटो चालक नन्हें उर्फ दयाशंकर, अशरफ, सद्दाम और लल्ला गद्दी के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई. इसके साथ ही आरक्षी शिव हरि अवस्थी और ऑटो चालक को जेल भेज दिया गया. अशरफ से जेल अफसर और कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप था, जिसके चलते डीजी जेल को जांच सौंपी गई थी. जांच के बाद डीजी जेल ने डिप्टी जेलर समेत 6 जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जेल कर्मी मनोज गौड़, समेत सद्दाम के मददगार शहर के तीन युवक भी जेल जा चुके हैं.
सद्दाम की प्रेमिका की तलाश
बताया जा रहा है कि बरेली में रहने के दौरान सद्दाम की एक प्रेमिका भी थी. पुलिस उससे पूछताछ की कोशिश में है. मगर, वह भी घर नहीं मिली. उसकी तलाश की जा रही है. कहा जा रहा है कि प्रेमिका की सद्दाम से शादी तय हो गई थी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली