17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: गोकशी के चार इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और चाकू बरामद

Bareilly News: इज्जतनगर पुलिस ने चारों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर का, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. इ

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को इज्जतनगर थाना पुलिस ने गोकशी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित था. आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस और चाकू आदि बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

काफी समय से चल रहे थे फरार

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी गांव निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ पेप्सी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सत्तार उर्फ राजू, जफर उर्फ कालिया को शुक्रवार सुबह 3:15 बजे कुम्हारा शेड से गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पिछले साल धारा 3/8 के तहत गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. मगर, यह काफी समय से फरार थे.

Also Read: Corona Update: बरेली में फिर बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस, बेंगलुरु से लौटा युवक संक्रमित
तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद

इज्जतनगर पुलिस ने शुक्रवार को चारों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर का, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है. चारों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक पुराने मुकदमे अलग-अलग थानों में भी दर्ज हैं .इसके साथ ही पुलिस आरोपियों से पुराने मामलों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

Also Read: Railway News: बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर एक और बीआर पैसेंजर का संचालन दो अप्रैल से, जानें ट्रेनों की टाइमिंग

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें