मुंबई रूट की चार ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर होगा अतिरिक्त ठहराव, जानें NCR ने क्यों लिया यह फैसला
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने मीडिया को बताया कि नवरात्रि तक चार ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु विंध्याचल धाम आसानी से पहुंच कर दर्शन पूजन कर सकें.
Prayagraj News: चैत्र नवमी के मौके पर मां विंध्याचल के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने अहम निर्णय लिया है. दो अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक चैत्र नवमी के मौके पर प्रयागराज होकर मुंबई जाने वाली चार ट्रेनों का अस्थायी ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर किया जाएगा, ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु आसानी से मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचकर दर्शन पूजन कर सकें.
नवरात्रि तक चार ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर किया जाएगा
इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने मीडिया को बताया कि नवरात्रि तक चार ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु विंध्याचल धाम आसानी से पहुंच कर दर्शन पूजन कर सकें. श्रद्धालुओं के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने दो अप्रैल से 12 अप्रैल तक उन ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है.
Also Read: Prayagraj News: मां थी कैसे मान लेती, कब्र से निकलवाया बेटी का शव, पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा
इन गाड़ियों का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव
गाड़ी संख्या 12141 और 12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र, 15646 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, गाड़ी संख्या 15648 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल और 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, ये सभी ट्रेन विंध्याचल स्टेशन से होकर गुजरती हैं, लेकिन इन ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं है, लेकिन नवरात्रि को देखते हुए दो अप्रैल से 12 अप्रैल तक इन ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर रहेगा.
Also Read: Railway News: लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो अप्रैल तक निरस्त, इन ट्रेनों के रूट बदले
बड़ी संख्या में मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचते हैं श्रद्धालु
गौरतलब है कि नवरात्रि के मौके पर मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूर्वांचल समेत विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज