धनबाद के राजगंज में अवैध कोयला लदे चार ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

राजगंज दलूडीह में पारसनाथ फ्यूल्स के पास से शनिवार को खनन विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 160 टन अवैध कोयला लदे चार ट्रकों को जब्त किया गया. कोयला बिहार भेजा जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2022 2:02 PM

Dhanbad: राजगंज दलूडीह में पारसनाथ फ्यूल्स के पास से शनिवार को खनन विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 160 टन अवैध कोयला लदे चार ट्रकों को जब्त किया गया. कोयला बिहार भेजा जा रहा था. कार्रवाई का नेतृत्व खनन विभाग के निरीक्षक राहुल कुमार, राजगंज थानेदार संतोष कुमार कर रहे थे. जब्त ट्रकों बीआर 01 सी- 5729, बीआर 06 जीसी- 9546, बीआर 09 जीए – 4484 व बीआर 06 जीडी -1191 में 40-40 टन अवैध कोयला लदा पाया गया.

ड्राइवर खलासी गिरफ्तार

दो ट्रक चालक व एक सहचालक को गिरफ्तार किया गया. बाकी सब फरार हो गये. इस बाबत राजगंज थाना में खनन निरीक्षक राहुल कुमार की शिकायत पर कोयला कारोबारी चंदन दुबे दुगदा (बोकारो) व अभय सिंह बेकारबांध (धनबाद) सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी, अवैध खनन, राजस्व की चोरी आदि आरोप में मामला दर्ज कराया गया है.

Also Read: धनबाद में डेढ़ हजार से अधिक लाभुकों को मृत या बताये गये पते से अनुपस्थित बता पेंशन पर लगा दी रोक

इनकी हुई गिरफ्तारी

अन्य आरोपितों में गिरफ्तार नियाज अहमद चैनपुर चंपारण, रमेश कुमार धुवागामा समस्तीपुर, नौशाद खान रघुनाथपुर चंपारण सहित चारों वाहनों के मालिक, चालक व सहचालक शामिल हैं. इनके खिलाफ धारा 413, 420, 467, 468, 34 आईपीसी, 4/21 एनएमडीसी एक्ट, 6-7/9/ 13 झारखंड मिनरल 2017 एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

कांको स्थित भट्ठा से लोड हुआ था कोयला

खान निरीक्षक द्वारा राजगंज थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में दर्शाया गया है कि जब्त अवैध कोयला कतरास रोड कांको में अवस्थित एक भट्ठा से ट्रक में लादा गया था. उसे बिहार भेजा जा रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि इसके पीछे भट्ठा संचालक सह मास्टरमाइंड चंदन दुबे व अभय सिंह का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version