11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा, चार महिला श्रमिकों की मौत, 11 घायल

15 मजदूर सुबह मोटर वैन से माड़ग्राम ने धान रोपाई के लिए जा रहे थे. तभी तारापीठ मनसूबा मोड़ के पास 14 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. वैन को ट्रक ने टक्कर मारा. तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसे में चार महिला श्रमिकों की मौत हो गई है. 11 लोग घायल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. दुर्घटना बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के तारापीठ में हुई है. तारापीठ के मंसूबा मोड़ के पास मंगलवार को सुबह-सुबह मोटर वैन और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें मोटर वैन पर सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. इनमें से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 11 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

11 घायलों को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस की मदद से घायलों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. तीन मृतकों को पहचान रासमोनी सरदार, लीला लेट और राखी सरदार के रूप में हुई है. एक की पहचान नहीं हो पाई है. दुर्घटना में मरने वाली सभी महिला श्रमिकों की उम्र 35 से 50 वर्ष के बीच है. सभी रामपुरहाट एक ब्लॉक के चितुरी गांव की रहने वालीं थीं.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की सड़क दुर्घटना के बाद पहली तस्वीर आई सामने, जानें सीएम ने क्या कहा…
मोटर वैन से माड़ग्राम जा रहे थे 15 मजदूर

पुलिस ने बताया की 15 मजदूर सुबह मोटर वैन से माड़ग्राम ने धान रोपाई के लिए जा रहे थे. तभी तारापीठ मनसूबा मोड़ के पास 14 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. वैन को ट्रक ने टक्कर मारा. तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अस्पताल ले जाते समय एक और महिला मजदूर ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरे की वजह से सड़क हादसा हुआ है.

ट्रक ने तीन महिला श्रमिकों को कुचला

ट्रक की टक्कर के बाद मोटर वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने बताया की मजदूर सुबह करीब चार बजे ही चितुरी गांव से माड़ग्राम की ओर निकले थे. धनरोपनी के लिए वहां जा रहे थे. वैन में लाइट नहीं थी. इसलिए आगे ज्यादा दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मल्लारपुर की ओर से एक छह पहिया ट्रक आ रहा था. वैन उसकी चपेट में आ गया. वैन पर सवार सभी लोग गिर पड़े. इसके बाद ट्रक ने तीन महिलाओं को कुचल दिया.

Also Read: पश्चिम बंगाल: 12 साल के बच्चे की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा, लाल टी-शर्ट लहराकर बचायी यात्रियों की जान
11 घायलों में 3 की हालत गंभीर

वैन में सवार घायल मजदूरों ने इस भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकारी दी. बताया कि रासमोनी सरदार, लीला लेट और राखी सरदार की मौके पर ही मौत हो गई. रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक और महिला मजदूर की मौत हो गई. 11 लोगों को चोट लगने के कारण वहां भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही.

घायल श्रमिक ने बताया- ऐसे हुई दुर्घटना

मोटर वैन पर सवार मजदूर सोमनाथ सरदार के मुताबिक, मल्लारपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने हमारे मोटर वैन को पीछे से टक्कर मार दी. वैन में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के कारण हम लोग एक तरफ गिर गये. और कुछ लोग सड़क पर गिरे. ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. बता दें कि पिछले साल भी जिले के मल्लारपुर से काम पर जा रहे मजदूरों का एक मोटर वैन अन्य वाहन से टकरा गया था. इसमें भी कई मजदूरों की मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें