22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम जिले में वज्रपात से चार युवकों की मौत, चार गंभीर

बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना के विलासपुर ग्राम में गुरुवार देर शाम काल बैसाखी के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में चार और युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में तीन को मल्लारपुर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल व एक को गंभीर हालत में रामपुरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है.

बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना के विलासपुर ग्राम में गुरुवार देर शाम काल बैसाखी के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में चार और युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में तीन को मल्लारपुर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल व एक को गंभीर हालत में रामपुरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम गांव के पास से मैदान में 8 युवक खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक आयी तेज बारिश व आंधी तूफान के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर मौके वारदात पर ही 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

Also Read: जलपाईगुड़ी के सांसद ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, उत्तर बंगाल के विकास पर की चर्चा

इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया. मौके वारदात पर पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी है. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल देखा जा रहा है. मृतक युवकों का नाम बापन लेट (19), दिनेश लेट (22), आस्तिक लेट (32), राजीव दलुई (20) तथा गंभीर रूप से घायल का नाम श्रीकांत लेट, सुदीप बाध्यकर, मिथुन मार्डी तथा सुशांत सेन बताया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले फुटबॉल ग्राउंड के पास खेल रहे थे. अचानक बारिश होने से एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. तभी वज्रपात की चपेट में आ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें