बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति पर गोली चलाने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार का था इनाम
बरेली के रामपुर गार्डन निवासी डॉ. केशव अग्रवाल 27 फरवरी को बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड से पूजा कर अपने घर फार्च्यूनर कार से लौट रहे थे. इसी दौरान उनके तमंचे से गोली मार दी थी.
Bareilly News: बरेली जिले में सोमवार को बारादरी थाना पुलिस ने बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं रोहिलखंड मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज के एमडी डॉ. केशव अग्रवाल पर गोली चलाने वाले चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित किया था.
27 फरवरी की घटना
बरेली के रामपुर गार्डन निवासी डॉ. केशव अग्रवाल 27 फरवरी को बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड से पूजा कर अपने घर फार्च्यूनर कार से लौट रहे थे. इसी दौरान उनके तमंचे से गोली मार दी थी. गोली लगते ही डॉ. केशव अग्रवाल को इलाज के लिए भर्ती किया गया. इसके साथ ही शहर में दहशत फैल गई थी. बारादरी पुलिस की जांच में चार आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे. पुलिस ने सोमवार को 15 हजार के इनामी बदमाश आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
Also Read: बरेली में रिश्वत लेने वाले दो सिपाहियों पर एफआईआर, एसएसपी ने किया निलंबित
काफी दिनों से आरिफ था फरार
पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद भिस्तियों वाली मस्जिद थाना कोतवाली, हाल निवासी कादरी गली मौला अली मस्जिद के पास एजाज नगर थाना बारादरी निवासी आरिफ हुसैन काफी दिनों से फरार था. पुलिस इससे पहले अनीश उर्फ आनिस अली, आकाश ठाकुर और लक्की लभेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बारादरी थाना पुलिस ने जमीनी विवाद में गोली मारने की बात कही थी.
Also Read: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली