Loading election data...

गिरिडीह में जेवरात चमकाने के बहाने दो महिलाओं से लाखों की ठगी, CCTV में कैद हुई ठगों की तस्वीर

गिरिडीह के मेट्रोस गली में डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर महिला के घर से ढाई लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया. जेवर चमकाने के बहाने सोना के जेवरात लेकर फरार हो गया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 2:37 PM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : शहर के अरगाघाट मैट्रोस गली में सुविधा डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर दो युवक एक महिला के घर में घुसे और बर्तन साफ करने का बहाना बनाकर महिला के सोना – चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे के बीच की है. युवकों ने 2 महिलाओं से करीब ढाई लाख के जेवरात की चोरी कर ली है. इस बाबत महिला ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.

भुक्तभोगी अंजू वर्मा और सुनीता वर्मा ने बताया कि दोपहर में करीब 12 बजे दो युवक उनके घर के बाहर पहुंचे और खुद को सुविधा डिटर्जेंट पाउडर का प्रतिनिधि बताकर उनके घर में प्रवेश कर गए. इसके बाद युवकों ने डिटर्जेंट पाउडर से पहले कुछ बर्तनों को साफ किया और फिर कांसा पीतल और चांदी के बर्तन को भी साफ कर उन्हें वापस कर दिया. इसी बीच युवकों ने महिलाओं से सोना के जेवरात भी साफ करने की बात कहते हुए गले का चेन कान वाला समेत अन्य जेवरात पाउडर में डाल दिया. कुछ देर तक पाउडर को इधर-उधर करके युवकों ने जेवरात गायब कर लिए और खाली पाउडर महिलाओं को दे दिया. जैसे ही महिला ने पाउडर खोलकर देखा तो उसमें उनके जेवरात नहीं मिले. जिसके बाद महिलाओं ने हल्ला करना शुरू किया और युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक मौके पर से भाग निकले.

बताया जाता है कि जब आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो युवकों की तस्वीर साफ दिखाई पड़ी. इस घटना को 5 युवकों ने अंजाम दिया है. दो युवक घर में घुसे और तीन युवक बाहर खड़ा थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक गांडेय की ओर भाग निकले.

Also Read: धनबाद में ट्रैफिक लाइट सिग्नल नहीं, 12 साल से यह सिस्टम घोषणाओं तक ही सीमित

Next Article

Exit mobile version