BCCL में फर्जी नियुक्ति कराने वालों का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पूछताछ में युवक ने बताया कि आसनसोल जेके नगर बस स्टैंड निवासी उसका दोस्त श्रवण साव उसे बाइक से लेकर लगभग 12 बजे कुसुंडा एरिया ऑफिस आया था. यहां उसने उसे बैग दिया और कहा कि छह लड़के नियुक्ति पत्र लेकर आयेंगे.
केंदुआ(धनबाद) : बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में नौकरी दिलाने के नाम पर जारी ठगी के गोरखधंधे का शुक्रवार को खुलासा हुआ. इस दौरान गिरोह के एक सदस्य को सुरक्षाकर्मियों ने धर-दबोचा, हालांकि उसने आरोप से इनकार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुंडा एरिया परिसर में वहां के कर्मियों ने एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा तो सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी. सुरक्षाकर्मियों ने जब उसको पकड़ा तो उसके पास तीन फर्जी नियुक्ति पत्र और एक रजिस्टर बरामद हुआ.
कर्मियों ने उसे केंदुआडीह पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम पार्था सहाना बताया. नियुक्ति पत्र के संबंध में पूछे जाने पर पार्था सहाना ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल के शांता, हीरापुर बर्नपुर का निवासी है और उसको पूरे मामले में कोई भी जानकारी नहीं है. फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में उसने बताया कि आसनसोल जेके नगर बस स्टैंड निवासी उसका दोस्त श्रवण साव उसको बाइक से लेकर लगभग 12 बजे कुसुंडा एरिया ऑफिस आया था.
यहां आने के बाद उसने उसे बैग देकर कहा कि छह लड़के नियुक्ति पत्र लेकर आयेंगे. उसने कहा कि वह उन लड़कों से नियुक्ति पत्र लेकर एक रजिस्टर में हस्ताक्षर करा लेगा. सहाना ने कहा कि उसका दोस्त कुछ देर में आने की बात कह कर वहां से चला गया. वह लड़कों से हस्ताक्षर करा रहा था इसी बीच उसे पकड़ लिया गया. इस संबंध में अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
रजिस्टर में दर्ज है कई जिलों के युवकों का फोटाे और पता :
नौकरी के नाम पर कई जिलों व राज्यों के युवक ठगी के शिकार हुए हैं, इसका पता पार्था सहाना के पास मिले रजिस्टर से चलता है. रजिस्टर में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिलों के युवकों का फोटो और पता है.
इसमें जमुई, सिवान, लखीसराय, भोजपुर, साहेबगंज, वाराणसी, जहानाबाद, जलपाईगुड़ी, मालदा, पुरुलिया, इलाहाबाद व गाजीपुर के युवकों की संख्या अधिक है. इस रजिस्टर में सीरियल नंबर 410 से शुरू है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि और भी रजिस्टर हैं, जिनमें ठगी किये गये लोगों का पता अंकित है.
पार्था सहाना के पास से जो बरामद हुआ:
पार्था सहाना के पास से काले रंग का एक बैग मिला, जिसमे फर्जी मुहर, चार लोगों के नाम का भारतीय खाद्य निगम का पहचान पत्र व स्टांप पैड, एक मोटा रजिस्टर, लड़कों को भेजे गये स्पीड पोस्ट का लिफाफा व नोट पैड मिला. पार्था सहाना की लाल रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल (डब्लूबी 3एडब्लू-8576) केंदुआडीह पुलिस ने जब्त कर लिया.
सहाना के फोन करने पर नहीं आया श्रवण :
पार्था सहाना ने पकड़े जाने पर कहा कि वह श्रवण साव के कहने पर कुसुंडा आया है. इस पर जब उससे कहा गया श्रवण को बुलाने के लिए, तो उसने श्रवण व उसके एक अन्य साथी संदीप को फोन कर एरिया ऑफिस बुलाया, लेकिन उन दोनों ने बरोरा में होने की बात कहते हुए एक घंटे में पहुंचने की बात कही, पर नहीं पहुंचे.
जानें कौन-कौन बने ठगी के शिकार
पार्था सहाना के अनुसार उसने तीन लड़कों से नियुक्ति पत्र लिया था. उसके अनुसार लगभग एक बजे एक लड़का शुभम वर्मा, पिता हौसिला प्रसाद (मेंडुआ, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश) आया. उसने उसे अपना नियुक्ति पत्र दिया और रजिस्टर में हस्ताक्षर कर चला गया. लगभग तीन बजे दीपक कुमार, पिता बजरंगी, देवेंगंज, चाकुलिया फूलपुर, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) व राधेश विमल चंद्रा, शेखपुर जोगिया, पोस्ट रामगढ़, कोठारी फूलपुर, इलाहाबाद भी आया. इन लड़कों ने भी उसे अपना नियुक्ति पत्र दिया. वह उन्हीं लड़कों से रजिस्टर में हस्ताक्षर करा रहा था, इसी बीच उसे पकड़ लिया गया.
गली में खड़ा हो करा रहा था हस्ताक्षर
कुसुंडा एरिया के कर्मियों ने बताया कि कुसुंडा एरिया ऑफिस परिसर स्थित जीएम ऑफिस के पीछे अन्य अधिकारियों का कार्यालय व डिस्पैच कार्यालय है. वहीं पर जीएम ऑफिस व अधिकारियों के कार्यालय जाने के रास्ते में एक गली है. उसी गली में पार्था फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी लेने पहुंचे लड़कों से रजिस्टर में हस्ताक्षर करा रहा था. उनकी संदिग्ध गतिविधि देखकर सुरक्षा प्रहरियों को सूचित किया गया. उन लोगों ने पार्था को पकड़कर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया. अधिकारियों ने उससे पूछताछ की, तब मामले का खुलासा हुआ.
फर्जी नियुक्ति पत्र में 25 से 29 सितंबर के बीच योगदान देने का है निर्देश
नियुक्ति पत्र में जीएम पर्सनल के प्रवीण कुमार के नाम से हस्ताक्षर है, जबकि जगह पीबी एरिया, बसेरिया, धनबाद अंकित है. नियुक्ति की तिथि 25 से 29 सितंबर के बीच लिखा हुआ है. बरामद फर्जी नियुक्ति पत्र में दीपक कुमार को ग्रुप सी, शुभम वर्मा व राधेश विमल चंद्रा को ग्रुप डी में नियुक्ति का निर्देश है. नियुक्ति पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया है, जबकि भेजनेवाले का पता दीपक मंडल, कोयला भवन धनबाद लिखा हुआ था. इससे इसका अंदाजा लगाया जा रहा है कि 25 सितंबर से ही ठगी के शिकार युवक आ रहे होंगे.
बीसीसीएल के पदाधिकारियों ने एक युवक को पैसा लेकर फर्जी नौकरी दिलाने के आरोप में पकड़ा और उसे थाना के सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, केंदुआडीह