धनबाद : पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

आशीष ने बताया कि साहेबगंज में उसकी मुलाकात अनिल कुमार यादव से हुई. उसने पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए 12 लाख रुपये की मांग की. बाद में 10 लाख में डील हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2024 5:28 AM
an image

धनबाद : नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में धनबाद थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक अमित कुमार धनबाद के झरिया व दूसरा अनिल कुमार साहेबगंज के सरकंडा का रहने वाला है. इन दोनों ने साहेबगंज के राजमहल के रहने वाले युवक आशीष कुमार यादव से नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी की थी. पैसे लेने के बाद ठगी के शिकार आशीष को कुछ दिनों पहले धनबाद बुलवाया और एक होटल में ठहराया. इस बीच आशीष को शक हुआ. उसने धनबाद थाने की पुलिस से संपर्क किया. शुक्रवार को पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रणधीर वर्मा स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

एक माह से आशीष को हाेटल में रखा हुआ था :

आशीष ने बताया कि साहेबगंज में उसकी मुलाकात अनिल कुमार यादव से हुई. उसने पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए 12 लाख रुपये की मांग की. बाद में 10 लाख में डील हुई. आशीष ने विभिन्न माध्यमों से अनिल कुमार को सितंबर, 2023 में साढ़े छह लाख रुपये दे दिये. पैसे मिलने के बाद अनिल ने उसे नवंबर माह में धनबाद बुलाया. यहां अनिल ने उसकी मुलाकात अमित कुमार से करायी. कुछ दिनों तक एक होटल में रुकवाया. फिर जमशेदपुर ले गये. यहां भी उसे कुछ दिन एक होटल में ठहराया. दिसंबर माह में उसे दोबारा धनबाद बुलाया. तब से वह यहीं रह रहा है.

Also Read: सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह के 3 सदस्य को CBI ने धर दबोचा, एक धनबाद का
कई युवकों से नौकरी के नाम पर लिए हैं पैसे : 

आशीष कुमार यादव ने बताया कि जमशेदपुर में जिस होटल में आरोपियों ने उसे ठहराया था, वहां पहले से कई युवक रह रहे थे. उनसे बातचीत में पता चला कि दोनों ने उन युवकों से भी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए हैं. सभी अलग-अलग राज्य के रहने वाले हैं.

Exit mobile version