Loading election data...

नकली फिंगरप्रिंट बना कर लोहरदगा में ठगी, मास्टर माइंड समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे होता था फ्रॉड

Jharkhand News (लोहरदगा) : झारखंड के लोहरदगा जिला अंतगर्त सेन्हा थाना क्षेत्र में पीएम आवास योजना समेत सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि का लाभ दिलाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मास्टर माइंड फैजल अंसारी समेत 8 साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने ठगी के लिए उपयुक्त हाेने वाले कई सामान को भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 8:36 PM

Jharkhand News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : झारखंड के लोहरदगा जिला अंतगर्त सेन्हा थाना क्षेत्र में पीएम आवास योजना समेत सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि का लाभ दिलाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मास्टर माइंड फैजल अंसारी समेत 8 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने ठगी के लिए उपयुक्त हाेने वाले कई सामान को भी बरामद किया है.

ठगी के संबंध में बताया गया कि सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी फैजल अंसारी पिता महमूद अंसारी प्रज्ञा केंद्र में आने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, गोल्डेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड आदि बनाने के नाम पर तथा सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि का लाभ दिलाने का लालच देकर ठगी करता था. इस दौरान लोगों का नकली फिंगरप्रिंट बनाकर उनके खातों से जाली एप के माध्यम से राशि गबन करने का काम करता था.

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी प्रियंका मीणा साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल में थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, पुअनि टिंकू सोरेन, पुअनि अनिता भगत, सअनि रमेश कुमार तिवारी, गोवर्धन तूरी, सहित रिजर्व बल के जवान शामिल थे.

Also Read: गीता के उपदेश की तरह बच्चों को पढ़ाने को लेकर चर्चा में हैं परमेश्वर यादव, अभिताभ बच्चन से लेकर कुमार विश्वास तक रह चुके हैं इनके फैन
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

छापामारी दल द्वारा ठगी का मास्टर माइंड फैजल अंसारी उर्फ फैजल अली को गिरफ्तार किया गया. उसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में 7 अन्य आरोपियों का नाम बताया. पुलिस ने फैजल अंसारी की निशानदेही पर महबूब अंसारी पिता ताहिर अंसारी, फराज अंसारी पिता इस्माइल अंसारी, इंसाद अंसारी पिता रकीम अंसारी, मुतलीब अंसारी पिता रकीम अंसारी, अनुज कुमार ठाकुर उर्फ गुड्डू पिता अर्जुन ठाकुर, अलतमस राजा पिता इम्तियाज अंसारी सभी सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी एवं लोहरदगा निवासी शकील अहमद पिता बसीर अहमद शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने धोखाधड़ी करने से संबंधित सामान एवं धोखाधड़ी के पैसे से खरीदा गया बाइक को भी बरामद किया है. इसके अलावा 33 पीस नकली फिंगरप्रिंट, 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, एक बाइक, 4 पासबुक और एक बायोमैट्रिक मशीन बरामद किया है. मास्टर माइंड फैजल अंसारी पर सेन्हा थाना के अलावा गुमला जिला में भी मामला दर्ज है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version