सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोहरदगा में साढ़े पांच लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन पर पांच ग्रामीणों से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब साढ़े पांच लाख रुपये ठगी करने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के निर्देश पर गठित टीम ने इन दोनों आरोपियों को रांची से गिरफ्तार किया.

By Panchayatnama | June 15, 2020 10:09 AM
an image

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन पर पांच ग्रामीणों से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब साढ़े पांच लाख रुपये ठगी करने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के निर्देश पर गठित टीम ने इन दोनों आरोपियों को रांची से गिरफ्तार किया.

पीड़िता तजनी की शिकायत पर रेस हुई पुलिस

लोहरदगा जिले के भंडरा के थाना प्रभारी संत कुमार राय ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. इसके बाद रांची से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों आरोपियों ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच ग्रामीणों से करीब साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की है. ये आरोपी दो अन्य लोगों से भी ठगी करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर पीड़िता तजनी कुमारी ने भंडरा थाना में ठगी की शिकायत कर दी. त्वरित मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

पांच ग्रामीणों से हुई है ठगी

बुंडू गांव निवासी राजेश महतो पर भंडरा थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर ठगी करने का आरोप है. भीठा गांव के बिहारी उरांव, ब्रह्मडीहा गांव की तजनी कुमारी एवं बंदे उरांव, भरनो थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव के मनसा उरांव एवं सिसई थाना क्षेत्र के छारदा के राजेंद्र भगत से ठगी की गई है. इनसे 11 किस्तों में 5 लाख 56 हजार 500 रुपए लिये गये हैं.

24 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा

लोहरदगा की भंडरा पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया और 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी राजेश महतो को रांची के रातू रोड से, जबकि नामकुम से उसके सहयोगी रवि शर्मा को गिरफ्तार किया गया.

नौकरी के लालच में बेच दी जमीन

पीड़ित मनसा उरांव से 1 लाख 84 हजार, बिहारी उरांव से 1 लाख 45 हजार, बंदे उरांव से 1 लाख 43 हजार, राजेंद्र कुमार भगत से 95 हजार एवं तजनी कुमारी से साढ़े 41 हजार रुपये की ठगी की गई है. नौकरी के लालच में इन्होंने जमीन बेचकर पैसे का भुगतान किया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version