Loading election data...

प्रख्यात चिकित्सक से 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी, दिल्ली के तिहाड़ जेल से दबोचा गया शातिर

पश्चिम बंगाल में एक प्राइवेट कंपनी के शेयर में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच देकर महानगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ कुणाल सरकर से 1.30 करोड़ की ठगी के आरोप में पुलिस दिल्ली के तिहाड़ जेल से दबोच लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 2:19 PM

पश्चिम बंगाल में एक प्राइवेट कंपनी के शेयर में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच देकर महानगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ कुणाल सरकर से 1.30 करोड़ की ठगी करने के आरोप में लालबाजार के स्पेशल सेल की टीम ने शातिर ठग को दिल्ली के तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम संजीव शुक्ला है. पीड़ित चिकित्सक ने महानगर के शेक्सपीयर सरणी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

Also Read: कोलकाता: संयुक्त किसान मोर्चा आज दोपहर 2 बजे राजभवन तक निकालेगा विशाल मार्च
एक विदेशी कंपनी के शेयर में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का दिया था प्रलोभन

पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आरोपी इसी तरह की एक अन्य ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल में बंद है. इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी को तिहाड़ जेल से अपनी हिरासत में ले लिया. ट्रांजिट रिमांड पर उसे कोलकाता लाकर उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को पांच दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक कुछ साल पहले एक शातिर जालसाज की मुलाकात डॉ कुणाल सरकार से मुलाकात हुई थी. आरोप है कि जालसाज ने उन्हें कहा कि वह एक कंपनी चलाता है. उस कंपनी के शेयर में निवेश करने पर उन्हें ज्यादा मुनाफा मिलेगा. जालसाज की बातों में आकर चिकित्सक ने 2015 से 2021 के बीच उसकी कंपनी में 1.30 करोड़ रुपये निवेश किया. आरोप है कि रुपये निवेश करने के बाद जालसाज ने चिकित्सक को 80 लाख रुपये का एक चेक दिया. बैंक में जमा करते ही वह बाउंस हो गया. इसके बाद ठगी का पता चलने पर इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी गयी. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को पता चला कि वह इसी तरह से कई लोगों से मोटी रकम ठग चुका है.

Also Read: ममता बनर्जी सरकार का बड़ा फैसला, अब ट्रांसजेंडरों को सामान्य श्रेणी में शामिल करने के फैसले को दी मंजूरी

रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता

Next Article

Exit mobile version