लोन ऐप के जरिये करोड़ों की ठगी, मुंबई से पकड़ायी मास्टरमाइंड युवती
लोन ऐप के जरिये ऋण देने के नाम पर ठगी व ब्लैकमेल करने के एक बड़े गिरोह की मास्टरमाइंड को कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मुंबई जाकर दबोचा. मालूम रहे कि गत जून में पीड़ित ने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत की थी.
लोन ऐप के जरिये ऋण देने के नाम पर ठगी व ब्लैकमेल करने के एक बड़े गिरोह की मास्टरमाइंड को कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मुंबई जाकर दबोचा. उसका नाम सोनिया खरटमोल (29) है. बीते कुछ माह से पुलिस को उसकी तलाश थी. आरोपी को शुक्रवार को मुंबई के अंधेरी स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट 63वें कोर्ट में पेश किया गया. वहां से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर कोलकाता पुलिस यहां लौट रही है.
Also Read: West Bengal Breaking News : अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में कोलकाता पुलिस का छापा, चार गिरफ्तार
मुंबई के स्थायी ठिकाने पर आते ही गिरफ्तार
मालूम रहे कि गत जून में पीड़ित ने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत की थी. पुलिस को बताया था कि उसने मोबाइल फोन पर एक लोन ऐप के जरिये छोटी रकम का ऋण लिया था. लोन ऐप डाउनलोड करने के लिए उसने डेटा कलेक्ट करने का परमिशन दिया था. इसके बाद उसे फोन पर अतिरिक्त रुपये देने व फोन की संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग करने को लेकर धमकी आने लगी. मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इसके पीछे ठगी का बड़ा रैकेट है, जिसके शातिर सदस्यों ने कुछ ही महीनों में अलग-अलग बैंक खातों के जरिये करोड़ों रुपये के लेनदेन किये हैं.
छह माह से दुबई में रह रही थी
तफ्तीश में पुलिस को सोनिया के नाम का पता चला, जो मूलत: महाराष्ट्र के मुंबई की निवासी है और बीते छह माह से उसका ठिकाना दुबई बना हुआ था. उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी हुआ था. पुलिस ने बताया कि गत गुरुवार को दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे पकड़ लिया गया. सूचना पाकर कोलकाता पुलिस के अधिकारी मुंबई पहुंचे और मुख्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि सोनिया अपनी बहन की शादी में शामिल होने दुबई से मुंबई लौटी थी. पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में आठ आरोपी पहले से गिरफ्तार हैं. आरोपियों को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया है.
Also Read: सैटेलाइट या अग्नि-5 की रोशनी ? कोलकाता में रहस्यमयी लाइट दिखने से लोग हुए आश्चर्यचकित