आगराः सेना में भर्ती के नाम पर तीन युवकों से ठगी, पीड़ितों ने दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आगरा में सेना भर्ती के नाम पर तीन युवकों के साथ आरोपी ने लाखों रुपए की ठगी कर दी. आरोपी युवकों को फंसाने के लिए अपने घर के बाहर सेना का बोर्ड लगा था. और अंदर सेना का कार्यालय बनाकर ठगी का काम करता था.
आगराः यूपी के आगरा में सेना भर्ती के नाम पर तीन युवकों के साथ आरोपी ने लाखों रुपए की ठगी कर दी. आरोपी युवकों को फंसाने के लिए अपने घर के बाहर सेना का बोर्ड लगा था. और अंदर सेना का कार्यालय बनाकर ठगी का काम करता था. आरोपी द्वारा युवकों के साथ मई 2021 में सेना भर्ती मेले के दौरान मुलाकात कर ठगी की गई थी. पैसा वापस ना करने पर पीड़ित युवकों द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मई 2021 में आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज पर सेना की भर्ती चल रही थी. थाना कागरोल निवासी राहुल चाहर पुत्र विजेंद्र सिंह, पवन कुमार पुत्र पूरन चंद, योगेश पुत्र ओमवीर सिंह सेना में भर्ती होने के लिए आए थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात राज सिंह चौहान उर्फ पप्पू पुत्र जवाहर सिंह निवासी महादेव नगर राजपुर चुंगी थाना सदर से हुई.
हर व्यक्ति से मांगा था आठ-आठ लाख रुपए
पीड़ित युवकों के अनुसार राज सिंह चौहान ने भर्ती स्थल के सामने उनसे कहा कि अगर तुम्हें आर्मी में भर्ती होना है तो रिश्वत देनी पड़ेगी. बिना रिश्वत के तुम भर्ती नहीं हो सकते. आर्मी में भर्ती होने के लिए तुम्हें प्रति व्यक्ति आठ लाख की रकम चुकानी होगी. जिसमें नौकरी लगने से पहले प्रति व्यक्ति चार लाख देने होंगे और बाकी नौकरी लगने के बाद. वहीं आरोपी ने युवकों से कहा कि तुम्हें रांची, झारखंड से सेना में भर्ती करा दूंगा. तीनों युवक आरोपी राज चौहान के झांसे में आ गए.
पीड़ित राहुल ने बताया कि राज चौहान ने 21 जुलाई 2021 को अपने महादेव नगर स्थित आवास पर दो लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से हम तीनों से छह लाख ले लिए और उसके बाद राज चौहान के पिता जवाहर ने हम दो लोगों से चार लाख और प्राप्त कर लिए.
आगरा में सेना भर्ती के नाम पर तीन युवकों से लाखों की ठगी
पीड़ित युवकों ने बताया कि कुछ समय बाद राज चौहान का फोन आया और उसने कहा कि अभी एक लाख की और आवश्यकता है. मैं अपने चचेरे भाई बादल को भेज रहा हूं. तुम उसे पैसे दे दो. ऐसे में हमने राज चौहान के कहे अनुसार बादल को एक लाख और दे दिए. वहीं इससे पहले उसकी बहन सुंदरिया भी हमसे लाख रुपए ले चुकी थी. इस प्रकार अब तक हम राज उसके पिता भाई और बहन को कुल मिलाकर 12 लाख दे चुके थे.
Also Read: आगरा में अपार्टमेंट की जाल काटकर लड़की ने लगाई छलांग, केयरटेकर का कर रही थी काम, हत्या का आरोप
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि काफी समय तक नौकरी नहीं लगी तो हमने राज चौहान से बात करना शुरू की. जब हमने दबाव डाला तो उसने हमें फर्जी एडमिट कार्ड थमा दिया. लेकिन जब हमें पता चला कि यह एडमिट कार्ड फर्जी है तो हमने उससे पैसे वापस करने की कहा. लेकिन राज चौहान लगातार टालमटोल करते रहा और अंत में उसने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सदर का कहना है कि सेना में भर्ती के नाम पर तीन युवकों से ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.