Loading election data...

WB News : वृद्ध से क्यूआर कोड मांग डेढ़ लाख की ठगी, उज्जैन से एक अरेस्ट

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि इस तरह से कितनों से उसने ठगी की है. आरोपी के साथ और भी कोई लिप्त है या नहीं. पुलिस इन सबका पता लगाने में जुटी है.

By Shinki Singh | November 27, 2023 6:59 PM

कोलकाता, मनोरंजन सिंह : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक के एक वृद्ध से फोन कर क्यूआर कोड मांग कर अकाउंट से डेढ़ लाख रुपये गायब करने के मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक मकवाना है. पीड़ित वृद्ध का नाम सुशील कुमार है. वह सॉल्टलेक के डीएल ब्लॉक के निवासी हैं. गत फरवरी में उन्होंने शिकायत दर्ज करायी कि जनवरी में उन्होंने फेसबुक पर अपना एक मकान किराये पर देने के लिए एक पोस्ट डाला था. इस पर उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया.

फोन करनेवाले ने खुद को सेना का जवान बताते हुए उनसे सॉल्टलेक में मकान लेने की बात कही. इसके लिए उसने वृद्ध को एडवांस पैसे देने का प्रस्ताव दिया. साथ ही इसके लिए उसने मोबाइल पर ही वृद्ध से क्यूआर कोड मांगा. बताया जाता है कि जब वृद्ध ने विश्वास कर क्यूआर कोड भेज दिया और फिर उसने वृद्ध को अपने कहे मुताबिक झांसे में लेकर कुछ तथ्यों की जानकारी भी ले ली. कुछ ही देर में वृद्ध के अकाउंट से डेढ़ लाख रुपये गायब हो गये.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा : कुछ पापी दर्शकों के पहुंचने से फाइनल में हारा भारत

वृद्ध के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब होने का मैसेज आते ही उन्हें ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच करते हुए विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उज्जैन से अभिषेक को दबोचा. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि इस तरह से कितनों से उसने ठगी की है. आरोपी के साथ और भी कोई लिप्त है या नहीं. पुलिस इन सबका पता लगाने में जुटी है.

Also Read: Bengal News : तृणमूल में ‘श्रीकृष्ण-अर्जुन’ के समान हैं ममता और अभिषेक : मदन मित्रा

Next Article

Exit mobile version