19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Data: फ्री मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डेटा, इन जगहों पर जियो ट्रू 5जी से कनेक्ट हो रहे कॉलेज कैंपस

jio true 5g service colleges - रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवा से कॉलेज कैंपस को जोड़ा जा रहा है. कनेक्टेड कैंपस को जियो ट्रू 5जी प्रमाण पत्र प्रदान भी किया जा रहा है. ट्रू 5जी के व्यापक कवरेज की सुविधा पूरे कैंपस उपलब्ध में उपलब्ध करायी जा रही है.

  • हाई स्‍पीड असीमित डेटा का मिलेगा भरपूर लाभ

  • जियो ट्रू 5जी से कनेक्ट हो रहे हैं बिहार-झारखंड के कॉलेज कैंपस

  • हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी से शोध अनुसंधान को मिलेगी तेज रफ्तार

रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवा से कॉलेज कैंपस को जोड़ा जा रहा है. कनेक्टेड कैंपस को जियो ट्रू 5जी प्रमाण पत्र प्रदान भी किया जा रहा है. ट्रू 5जी के व्यापक कवरेज की सुविधा पूरे कैंपस उपलब्ध में उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही कैंपस के सभी यूजर्स को हाई स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलना शुरू हो गया है.

जियो कॉलेज कैंपस के सभी विभाग, सभागार, हॉस्टल और कक्षाओं को कवर कर रहा है. यहां के छात्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, वर्चुअल रियलिटी, ऑटोमेशन, ई-गवर्नेंस, इंजीनियरिंग और कृषि से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर को प्राप्त कर सकेंगे.

Also Read: Jio AirFiber से मिलेगी 1Gbps की वायरलेस 5G स्पीड, Netflix और Amazon Prime समेत 14 फ्री OTT Apps

परिसर के प्रत्येक कोने में जियो ट्रू 5जी के व्यापक नेटवर्क की सुविधा से उपयोगकर्ता को अब असीमित हाई स्पीड मोबाइल डेटा मिलेगा. लिहाजा यहां के छात्र और अध्यापकों को विभिन्न विषय से जुड़ी रिसर्च और संबंधित जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी.

जियो ट्रू 5जी की खास बातें

जियो ट्रू 5जी की अधिकतम डेटा गति से अधिक मात्रा में डेटा और मल्टीमीडिया सामग्री को सही समय पर पहुंचाया जा सकता है.

5जी नेटवर्क में लैटेंसी काफी कम होती है, जिससे वायरलेस संवाद की गति में और भी सुधार होता है.

5जी नेटवर्क को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे उपयोगकर्ता की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिल सके. जैसे कि हाई स्पीड, क्लीयर वाॅयस और सुरक्षा.

5जी नेटवर्क Artificial Intelligence के लिए अधिक समर्थन प्रदान करता है.

Also Read: Jio Anniversary Offer: 7 साल पूरे होने पर जियो दे रहा 21GB फ्री डेटा, 3 नये रीचार्ज प्लान्स लॉन्च, जानें फायदे

जियो ट्रू 5G का तीन गुना फायदा है. यह दुनिया की सबसे उन्नत अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीक है, जो बिजली जैसी तेज डेटा गति प्रदान करने, सेकंडों में अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन फिल्में डाउनलोड करने, लाइव इवेंट और संगीत कार्यक्रम स्ट्रीम करने, गहन इनडोर 5G कवरेज और बहुत कुछ करने में सक्षम बनाती है.

जियो कैंपस के सभी विभाग, सभागार, हॉस्टल और कक्षाओं को कवर कर रहा है. यहां के छात्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, वर्चुअल रियलिटी, ऑटोमेशन, ई-गवर्नेंस, इंजीनियरिंग और कृषि से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर को प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, 5जी के व्यापक नेटवर्क की सुविधा से उपयोगकर्ता को अब असीमित हाई स्पीड मोबाइल डेटा मिलेगा. ऐसे में यहां के छात्र और अध्यापकों को विभिन्न विषय से जुड़ी रिसर्च और संबंधित जानकारी इकट्ठा करने में मदद मिलेगी.

Also Read: Reliance Jio 7th Anniversary: फ्री हुई कॉलिंग, सस्ता हुआ डेटा; यहां जानें जियो की 7 उपलब्धियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें