JIO का New Year Gift : हर रोज 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग FREE… एक-दो दिन नहीं, हफ्तों तक
Jio 2024 New Year Plan Benefit - अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स के साथ लोगों के बीच अपनी अलग जगह बना चुकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो हर साल अपने यूजर्स को इस तरह के ऑफर्स से मुनाफा कराती आ रही है. इसी के तहत इस साल जियो के ---- रुपये वाले प्लान में आपको ये सारे बेनिफिट्स मिलेंगे.
Free Data Free Calling : नये साल के अवसर पर रिलायंस जियो दे रहा है अपने यूजर्स को न्यू ईयर गिफ्ट. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी नये साल पर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर आयी है. इसके तहत कंपनी ने अपने ग्राहकों को 24 दिनों तक डेटा-कॉलिंग फ्री देने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि यह खास ऑफर जियो के 2999 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान के साथ मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी जियो का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चुनते हैं, तो आपको भी फ्री डेटा-कॉलिंग के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए इस फायदे के सौदे के बारे में डीटेल से जानते हैं-
Jio New Year Offer
अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स के साथ लोगों के बीच अपनी अलग जगह बना चुकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो हर साल अपने यूजर्स को इस तरह के ऑफर्स से मुनाफा कराती आ रही है. इसी के तहत इस साल जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में आपको ये सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं कि जियो के इस न्यू ईयर ऑफर (Jio New Year Offer) के तहत आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं.
Also Read: New Year Gift Ideas : नये साल पर किसी खास को देना है गिफ्ट? यहां मिलेंगे बेस्ट ऑप्शंस
24 दिनों तक फ्री डेटा, फ्री कॉलिंग
जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा-कॉलिंग मिलती है. अब नये न्यू ईयर प्लान के तहत, यूजर्स को इसमें 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. 24 दिनों तक आपको ज्यादा डेटा औरव कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे. इसके साथ ही आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.
जियो का लॉन्ग टर्म प्लान कितना फायदेमंद ?
रिलायंस जियो ने अपने 2,999 रुपये की कीमत वाले लॉन्ग टर्म प्लान के साथ अपने यूजर्स को अतिरिक्त लाभ देने की पेशकश की है. अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चुन रहे हैं, तो जियो का यह प्लान (Jio 2999 प्लान बेनिफिट्स) आपके लिए अच्छी डील साबित हो सकता है.
Also Read: New Year 2024 : 1 जनवरी से लागू होने जा रहे हैं ये 3 बड़े नियम, तुरंत निपटा लें जरूरी काम
2,999 रुपये वाले प्लान के फायदे क्या हैं?
रिलायंस जियो ने हर साल की तरह इस साल भी अपने यूजर्स को अतिरिक्त फायदे देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं जियो के न्यू ईयर ऑफर के तहत जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान लेने वाले यूजर को क्या फायदे मिलेंगे-
Jio ऑफर में क्या फायदा मिलेगा ?
रिलायंस जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान (Jio 2999 प्लान) 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. जियो के न्यू ईयर ऑफर के तहत, 2,999 रुपये का प्लान खरीदने वाले यूजर्स को अब 24 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. मतलब यह हुआ कि Jio यूजर्स को 2,999 रुपये के प्लान पर 24 दिनों के लिए फ्री डेटा और कॉल की सुविधा मिलेगी.
Jio रीचार्ज के एक दिन का खर्च क्या होगा?
जियो के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Jio 2999 Prepaid Plan) के साथ अब यूजर्स को कुल 389 दिनों (365 दिन के साथ 24 दिन की अतिरिक्त वैधता) का लाभ मिलेगा. इस हिसाब से देखें तो इस प्लान के तहत आपका एक दिन का खर्च 7.70 रुपये होगा.
डेटा, कॉल और एसएमएस से क्या होगा फायदा ?
जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी के अलावा और कुछ नहीं बदला है. इस प्लान के तहत मिलने वाले बाकी फायदे पहले की तरह ही रहेंगे. पहले की तरह इस प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. डेटा सीमा खत्म हो जाए, तो स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी. यानी प्लान में डेटा अनलिमिटेड मिलेगा.
Also Read: Jio Recharge: 8 रुपये से भी कम में मिलेगा डेली 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ये फायदे
अनलिमिटेड 5G सर्विस का फायदा मिलेगा क्या ?
2999 वाले प्लान में जियो यूजर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा ही नहीं मिलता है, हम आपको इस प्लान का एक और फायदा बताते हैं. अगर आपके क्षेत्र में जियो की 5जी सेवा (Jio 5G Service) उपलब्ध है, तो आपको इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. डेटा के अलावा यह प्लान आपको अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस ऑफर करता है.
Jio रीचार्ज से और क्या फायदे मिलेंगे ?
जियो 2999 प्लान के साथ जियो यूजर्स को Jio Apps, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2,999 रुपये वाले जियो के इस प्लान के तहत जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. आप इस प्लान को My Jio App और कंपनी की वेबसाइट से रीचार्ज कर सकते हैं.