13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Fire MAX ने जारी किए 2 जुलाई के लिए रिडीम कोड, फ्री में पाए डायमंड्स और ढेरों इनाम

Garena Free Fire Max में हर दिन खिलाड़ियों को रिडीम कोड्स सर्वर के आधार पर मिलते हैं. इन कोड्स को सोशल मिडिया और लाइव स्ट्रीम के जरिये रिलीज किया जाता है. गेमर्स रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके किसी भी आइटम को इन-गेम से खरीद सकते हैं.

Free Fire Max Redeem Code: गरेना फ्री फायर मैक्स दुनिया का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है. जिसका उपयोग करके गेमर्स किसी भी आइटम को इन-गेम से खरीद सकते हैं. फ्री फायर मैक्स अपने खिलाड़ियों के लिए हर रोज नए रिडीम कोड लेकर आता है. इस रॉयल बैटल गेम में यूजर्स बिना पैसा खर्च किए ही इनाम जीतने की तलाश में लगे रहते हैं. वहीं खिलाड़ियों को अगर बिना पैसा खर्च किए ढेरों इनाम जीतने हैं, तो वो रिडीम कोड से इन-गेम इनाम जीत सकते हैं. तो चलिए जानते है कि फ्री फायर ने 2 जुलाई के लिए कौनसे नए रिडीम कोड जारी किए हैं.

कोड सिर्फ 24 घंटों के लिए ही उपलब्ध

दरअसल, फ्री फायर गेम के अंदर से रिवार्ड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन रिवार्ड्स में बंडल, स्किन, ग्रेनेड, इमोट्स और पालतु जानवर जैसे कई बेहतरीन आवार्ड्स मिल सकते हैं. भारतीय सर्वर पर डेवेलपर हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं. एक रिडीम कोड में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं. बता दें कि यह कोड सिर्फ 24 घंटों के लिए ही उपलब्ध होते हैं.

2 जुलाई के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

डायमंड्स- MHM5D8ZQZP22

FBZJU-AYTRD-V4BNJ

FTKGU-CYXTG-DHJ5T

F6Y7O-IHBVN-FRNMK

FOY9I-GUF7Y-DRARE

FQD2C-B4NHJ-RIG7Y

FGCBF-MTY7U-IHMDK

FER5J-H6NBY-NKGOI

FUXYT-Z54AE-DQC2B

FTNHJ-T7KJU-XZA7Y

FTGBT-NJGKI-OB9UJ

FHFRO-TKJMU-LUYT5

FREDQ-F23H4-R5GYT

कैसे करें कोड को रिडीम?

  • फ्री फायर में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं.

  • एक बार में एक ही रिडेम्पशन कोड कॉपी करें.

  • फिर उसे टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें.

  • आगे बढ़ने के लिए पुष्टि बटन पर क्लिक करें.

  • उसके बाद ओके के बटन पर क्लिक करें और क्रॉस-चेक करने के लिए ओपन वाले बॉक्स में प्रासंगिक विवरण प्रदान करें.

  • आखिरी में पुरस्कारों का दावा करने के लिए एम्बेडेड गेम मेल अनुभाग पर जाएं और जो इन-गेम मेल या प्रोफाइल में मिलने में करीब एक दिन तक का समय लग सकता है.

फ्री फायर मैक्स में रियल पैसा खर्च खरीद सकते हैं ढेरों इनाम

आफको बता दें कि गरेना फ्री फायर मैक्स अपने खिलाड़ियों को असली पैसा खर्च करने की भी इजाजत देता है. दरअसल, इस रॉयल बैटल गेम में आपको कुछ भी खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत पड़ती है. हालांकि आप अपने गेम में टॉप-अप के जरिए डायमंड्स को खरीद सकते हैं और उसके बाद इन-गेम में डायमंड्स के जरिए कुछ भी इनाम खरीद सकते हैं. हालांकि खिलाड़ी को असली पैसा लगाने का जोखिम खुद बही लेना पड़ा है. इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं होता.

Also Read: World Cup 2023 से वेस्टइंडीज के बाहर होने पर इमोशनल हुए गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें