15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Fire Max: 20 जनवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं बहुत कुछ

Garena Free Fire Max Codes for 20 January 2024 - ये कोड्स आज यानी (20 जनवरी) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, एलीट पास, स्किन्स, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Free Fire Max Codes for 20 January How To Redeem : गरेना फ्री फायर मैक्स ने 20 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिये हैं. इन सभी कोड्स को यूजर्स सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं, लेकिन एक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है.

भारतीय सर्वर के माध्यम से ही कोड्स को रिडीम किया जा सकता है, क्योंकि VPN के जरिये ये उपयोग करने योग्य नहीं हैं. यूजर्स बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्राप्त कर सकें, इसके लिए कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है.

अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today

20 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स

FZ7YTA5Q4RED2C3, FVBERFJUVYTSRFW, F4TG5BTNGKOIUYG, FAYQ765TRF4VBRN, F7U4GGJVI8CY6TG, FGBW3REGFBI7345, FJ8FG7BSJUWYT3R, FFEVDBHUA7Q6TGH, FERTY9IHKBOV98U, FVE4RH5TJUGVYCT, FGSWBH3J4KR5IT6, FYUGHVNCD5JSUEY

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स आज यानी (20 जनवरी) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, एलीट पास, स्किन्स, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

फ्री फायर बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

यह ध्यान रखना जरूरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

Also Read: Gaming Chair: ये हैं टॉप 5 बेस्ट गेमिंग चेयर, जानें यहां
How To Claim Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today & Unlock Free Rewards

फ्री फायर मैक्स के कोड्स कैसे करें रिडीम?

फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाना है.
इसके बाद अपने ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में साइन इन करना है और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करना है.
कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कंफर्म और फिर ओके बटन पर टैप करें.
सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें