ओडिशा स्थित जजपुर जिले के कलिंगा नगर में हिंगला माता मंदिर के पास देश की ईऑनमेड कंपनी ने हेल्थ कैंप का आयोजन किया. इसमें नई तकनीक आधारित उपकरणों के साथ लोगों की जांच की गई. नौ जनवरी को आयोजित इस शिविर में 350 से ज़्यादा लोगों की मुफ़्त जांच की गयी. इस कैंप में लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल, वजन, हड्डियों की सघनता, ऑडियो मेट्री आदि टेस्ट किए गए. आने वाले लाभार्थियों में गांव के लोगों के अलावा वाहन चालकों और दिहाड़ी मज़दूरी की बड़ी संख्या थी. जांच के दौरान कलिंगा नगर क्षेत्र के लोगों में सुनने की शक्ति में कमी, एनीमिया, कमज़ोर हड्डियों की समस्या ज़्यादा देखी गई. डॉक्टरों की टीम के साथ मेडिसिन कंपनी के एमडी भी मौजूद थे. टाटा स्टील कंपनी के प्रतिनिधि भी शिविर में उपस्थित थे.
इलाज के लिए जाना पड़ता है 30 किमी दूर
बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि उन्हें छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए 30 किमी दूर जाना पड़ता है और उन्हें इस कैंप से काफी लाभ पहुंचा है. हिंगला माता मंदिर के पुजारी ने बताया कि वे पहाड़ी के ऊपर रहते हैं और इस कैंप के लिए वो 80 वर्ष की आयु में नीचे उतर कर आये हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल जाने के बजाए लोग निकट की दवाई दुकान से बिना किसी डॉक्टरी सलाह की दवा ले लेते हैं.
Also Read: ओडिशा हाईकोर्ट का सरकार को निर्देश – डॉक्टरों से कहें साफ-साफ लिखें, कैपिटल लेटर में लिखें
टाटा स्टील प्लांट के आसपास लगेंगे जांच शिविर
ईऑनमेड अपनी हाईटेक टेक्नोलॉजी के ज़रिये मरीज़ों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रखती है. जिससे आने वाले समय में उनकी चिकित्सा में सुविधा हो सके. ईऑनमेड एक टेलीमेडिसिन और टेलीपरामर्श कंपनी है. इसका उद्देश्य गांव-गांव में भरोसेमंद और चिकित्सा का लाभ पहुंचाना है. आने वाले महीने में टाटा स्टील प्लांट के आसपास बसे हुए 50 से ज़्यादा गांवों में ईऑनमेड अपने और भी जांच शिविरों का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है. इन शिविरों में लोगों की मुफ़्त जांच की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें मुफ़्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी.