सरायकेला में 4 दिसंबर को नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप, देश के टॉप 300 डॉक्टर्स 50 हजार मरीजों की करेंगे जांच

मेगा हेल्थ कैंप में दिल्ली, मुंबई से आए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से जनजातीय ग्रामीणों का इलाज किया जायेगा. एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों का इलाज की सुविधा मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | November 27, 2022 5:08 PM

सरायकेला : भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से चार दिसंबर को सरायकेला के काशी साहू कॉलेज परिसर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में देश के टॉप 300 डॉक्टर्स 50 हजार मरीजों की जांच करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बीमारी गंभीर हुई तो तत्काल इलाज भी शुरू होगा और नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सांसद सह केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.

दिल्ली-मुंबई के स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे जांच

दिल्ली, मुंबई से आए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से जनजातीय ग्रामीणों का इलाज किया जायेगा. एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों का इलाज की सुविधा मिलेगी. नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप में पहुंचने लेने वाले मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर से चिकित्सा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. मरीज अपनी बीमारियों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराएंगे. इसके आधार पर उन्हें उस रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराया जायेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन फार्म तैयार कराये जा रहे हैं, जो अलग-अलग माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. शिविर में स्क्रीनिंग के बाद मिली गंभीर बीमारियों के मरीजों की आगे की चिकित्सा के लिए भी इंतजाम किये जायेंगे.

Also Read: VIDEO: टाटा स्टील में 11 सेकेंड में ध्वस्त हुई 110 मीटर ऊंची चिमनी

शिविर में अलग-अलग बीमारियों का होगा इलाज

इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड कैंप और टीकाकरण की समुचित व्यवस्था होगी. कैंप में मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें मुख्य रूप से नाक, कान, गला एवं दांतों से संबंधित समस्या, त्वचा संबंधी रोग और आंखों की बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था होगी. आंख से संबंधित समस्या होने पर आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 300 से अधिक डॉक्टर मौजूद रहेंगे. शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी जाएंगी. इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरॉफी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्घ रहेंगी.

Also Read: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ रामगढ़ के लुकैयाटांड़ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि

मेगा हैल्थ कैंप को लेकर बीजेपी की बैठक

चार दिसंबर को होने वाले मेगा हेल्थ कैंप की तैयारी को लेकर कुचाई भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई. क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को इस मेगा हेल्थ कैंप का लाभ पहुंचाने की बात कही गयी. बैठक में पंचायतवार प्रभारी बनाया गया. रुगुडीह पंचायत के लिये मदन सिंह मुंडा, घनश्याम मुंडा व गणेश मुंडा, बारुहातु के लिये कार्तिक स्वांसी, मंगल पांडेय व ज्ञांती देवी, गोमियाडीह के लिये चामु माहली, मंगल सिंह मुंडा व बुधराम मुंडा, छोटा सेगोई के लिये आसु मुंडा, रामचंद्र मुंडा व कंचन मुंडा, अरुवां के लिये सोमा कालिंदी व सुखदेव कुम्हार, मरांगहातु के लिये सोमनाथ पातर व रामनाथ सामंत, तिलोपदा के लिये मनोज मुदैया, दिनेश बांकिरा, जगमोहन सोय, नंद सिंह सरदार, संयोग बानरा, बंदोलौहर के लिये चंपाई बोदरा, संतोष प्रधान, अश्विनी सिंहदेव, सोनाराम महतो, पोंडाकाटा के लिये अनुराधा उरांव, हरेंद्र नाथ महतो, विमल प्रधान, रोलाहातु के लिये दुर्गा चरण मुंडा को प्रभारी बनाया गया. बैठक में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष विजय महतो, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, दुलाल स्वांसी, प्रदीप सिंहदेव, मंटू साहू, सत्येंद्र कुम्हार, डुमू गोप, दुरु सोय, ज्ञांती देवी, मनीषा सोय, विवेकानंद सोय, लुबुराम सोय, कांडे सुंबरुई समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

रिपोर्ट : शचींद्र कुमार दाश, खरसावां

Next Article

Exit mobile version