Loading election data...

गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री…

Web Series To Watch On Amazon Mini TV: अगर आप भी हैं शॉर्ट ड्यूरेशन वाली वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो आज ही फ्री में अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज देख डालें. लिस्ट में गुटर गु, हम दो तीन चार जैसे सीरीज उपलब्ध हैं.

By Ashish Lata | January 27, 2024 5:35 PM
undefined
गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 9

Web Series To Watch On Amazon Mini TV: अगर आप भी अपने रोज के जीवन में काफी ज्यादा व्यस्त और खुद के लिए कम समय मिलता है, जिसमें आप कुछ इंटरेस्टिंग देखना चाहते हैं तो अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में कुछ वेब सीरीज और फिल्में देख सकते हैं.

गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 10

गुटर गु

गुटर गु एक ड्रामा सीरीज है, जो कि कम उम्र के बच्चों पर आधारित है. इस सीरीज का निर्देशन साकिब पंडोर ने किया है और अश्लेषा ठाकुर, विशेष बंसल, और सतीश राय मुख्य किरदार में हैं. इस सीरीज की कहानी कुछ बच्चों के ऊपर है, जो टीन एज में अपने अंदर कई सारे बदलाव देखते हैं. ये वेब सीरीज ऐसी है कि इसे देखकर आपको भी अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाएंगे.

गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 11

Who’s your Gynac

5 एपिसोड्स की सीरीज who’s your Gynac विदुषी कोठरी नामक एक डॉक्टर की कहानी है, जो एक 28 वर्षीय गाइनेकोलॉजिस्ट होती है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे वो लोगों की समस्याओं को बाकी डॉक्टरों से अलग तरीके से समझती है और उन समस्याओं से दूर करने में मदद करती है. इस सीरीज में डॉक्टरी के अलग साइड को दिखाया गया है जिसमें डॉक्टर अपने पेशेंट का दोस्त बनकर उसकी समस्या का समाधान करता है.

गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 12

हम दो तीन चार

अमेजन टीवी की सीरीज हम दो तीन चार एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है, जिसमें पति और पत्नी दोनों मिलकर अपने दो बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इस सीरीज में एक मिडिल क्लास परिवार के स्ट्रगल को बेहद ही बखूबी से दिखाया गया है और कई लोग इस सीरीज से अपने जीवन को रिलेट कर सकते हैं. इस सीरीज में सुमुखी सुरेश और बिस्वा कल्याण रथ लीड रोल में मौजूद हैं.

Also Read: Maharani 3 OTT Release: हुमा कुरैशी की महारानी 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम
गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 13

फिजिक्सवालाह

फिजिक्सवालाह एक ऐसा नाम है, जिसे देश दुनिया में लोग जानते हैं. ये सीरीज उसी महान शख़्सियत अलख पांडे पर बनाई गई है. इस सीरीज में उनके जीवन, उनके स्ट्रगल, और पढ़ाई के प्रति उनके पैशन को दिखाया गया है. सीरीज में उनके पूरे जीवन को बखूबी दर्शाया गया है. इस सीरीज में ये भी दिखाया गया है कि कैसे वो शून्य से शुरू करते हुए आज 4000 करोड़ के नेट वर्थ तक पहुंच गए हैं. इस सीरीज में अलख पांडे के किरदार को श्रीधर दुबे द्वारा निभाया गया है.

गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 14

फर्जी मुशायरा

मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान स्टारर सीरीज फर्जी मुशायरा एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें वो अपने कॉमेडियन दोस्तों के साथ जमकर मुशायरे करते नजर आते हैं. उनके और उनकी दोस्तों की ये बखूबी जुगलबंदी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है. इस सीरीज में उनके अलावा गोपाल दत्त, कुमार वरुण, हुसैन दलाल, निशांत तनवर जैसे शानदार कॉमेडियन भी मौजूद हैं.

गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 15

केस तो बनता है

केस तो बनता है नामक ये सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है जो एक अदालत के सेट पर आधारित है. इस सीरीज में कई बड़े बॉलीवुड सितारों पर मजाकिया और बड़े ही अतरंगी से आरोप लगाए जाते हैं. इस सीरीज में कुशा कपिला, परितोष त्रिपाठी, वरुण शर्मा, गोपाल दत्त, सुगंधा मिश्रा जैसे शानदार कॉमेडियन मौजूद हैं और रितेश देशमुख और करीना कपूर खान जैसे चेहरे भी इस सीरीज में मौजूद हैं.

गुटूर गु से लेकर फिजिक्सवाला तक, अभी देख डालें अमेजन मिनी टीवी की ये शानदार वेब सीरीज वो भी बिल्कुल फ्री... 16

कैंपस बिट्स

शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिंह स्टारर सीरीज कैंपस बिट्स एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें श्रुति सिंह नेत्र नामक लड़की का किरदार निभाती है, जो अपने अंदर डांसिंग के छुपे हुए टैलेंट को बाहर निकलती है. अपनी डांसिंग जर्नी के दौरान उसकी मुलाकात एक लड़के से होती है और उसके बाद का सफर बेहद ही मुश्किलों से भरा हुआ होता है.

Also Read: Animal से लेकर Jawan तक, बिना कट के OTT पर रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्में, अभी करें एंजॉय

Next Article

Exit mobile version