French Open 2021 : हरबर्ट-माहूट ने दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन पुरुष युगल का खिताब
French Open 2021 : फ्रांसीसी जोड़ी निकोलस माहूट (Nicolas Mahut ) और पियरे ह्यूज हरबर्ट (Pierre Hugh Herbert ) ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. शनिवार को खेले गये मुकाबले में माहूट और हरबर्ट ने तीन सेटों में जीत दर्ज की.
French Open 2021 : फ्रांसीसी जोड़ी निकोलस माहूट (Nicolas Mahut ) और पियरे ह्यूज हरबर्ट (Pierre Hugh Herbert ) ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. शनिवार को खेले गये मुकाबले में माहूट और हरबर्ट ने तीन सेटों में जीत दर्ज की.
दोनों की जोड़ी ने फाइनल में कजाखस्तान के अलेक्सांद्र बुबलिक और आंद्रे गोलुबेव को 4-6, 7-6 (1), 6-4 से हराया. इस जीत के साथ निकोलस माहूट और पियरे ह्यूज हरबर्ट का 5वां ग्रैंडस्लैम खिताब है.
माहूट और हरबर्ट द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दो बार फ्रेंच ओपन का युगल खिताब जीतने वाली पहली फ्रांसीसी जोड़ी हैं. इन दोनों ने इससे पहले 2018 में खिताब जीता था.
Also Read: धौनी ने इस कारण से 2008 में ही कप्तानी छोड़ने की दे दी थी धमकी ? इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया सच
माहूट ने बाद में कहा कि उनका लक्ष्य अब ओलंपिक में युगल का स्वर्ण पदक जीतना है. उन्होंने कहा, हम इसे हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह हमें प्रेरित करता है. जब मुझे अभ्यास में मुश्किल नजर आती है तो मैं इसके बारे में सोचता हूं.