French Open: इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब किया अपने नाम

French open 2023: दुनिया की नंबर वन पोलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी इगा स्वियातक ने इतिहास रच दिया है. इगा ने फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

By Saurav kumar | June 10, 2023 10:13 PM
an image

दुनिया की नंबर वन पोलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी इगा स्वियातक ने इतिहास रच दिया है. इगा ने फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. स्वियातेक ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को हराकर यह खिताब अपने नाम किया.

रोमांचक मुकाबले में कैरोलिना को दी मात

इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में कैरोलिना मुचोवा को तीन सेट्स में हराया. उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में कैरोलिना को 6-2, 5-7, 6-4 से हराया. इस मुकाबले में स्वियतयातेक ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा. उन्होंने पहले सेट को कैरोलिना के खिलाफ आसानी से 6-2 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में मुचोवा ने वापसी की और 7-5 से इस सेट को अपने नाम किया. उनकी वापसी के बाद तीसरा सेट काफी रोमांचक हो गया. हालांकि इगा ने तीसरे सेट में कमाल की वापसी की और 6-4 से कैरोलिना को हरा दिया. हालांकि तीसरे और निर्णायक सेट में एक समय तक कैरोलिना आगे चल रही थी. पर इगा ने अपना अनुभव दिखाया और आखिरी सेट को अपने नाम किया. इस सेट को जीतने के साथ ही इगा ने इतिहास रच दिया और तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया.  

तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

यह तीसरी बार है जब स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले वो 2020 और 2022 में भी यह खिताब जीतने में कामयाब हुईं थी. फ्रेंच ओपन के अलावा उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन भी अपने नाम किया था. अब उनकी नजर जुलाई में पहली बार विम्बलडन ओपन जीतने पर होगी.

Also Read: WTC Final: अपने बॉलिंग एग्रेसन पर सिराज ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘मेरे बेस्ट बॉलिंग के लिए ये…’

Exit mobile version