14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, French Open जीत सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले बने टेनिस खिलाड़ी

फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है. जोकोविच ने नॉर्वे के युवा खिलाड़ी कैस्पर रूड को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है. जोकोविच ने नॉर्वे के युवा खिलाड़ी कैस्पर रूड को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने राफेल नडाल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जोकोविच अब टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा (23) ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने राफेल नडाल (22) को पीछे छोड़ा है.

कैस्पर रूड ने दी कड़ी टक्कर

नोवाक जोकोविच को यह मुकाबला जीतने के लिए कैस्पर रूड से कड़ी टक्कर मिली. पहले सेट का नतीजा टाइब्रेकर पर जाकर निकला. दोनों के बीच पहला सेट 81 मिनट तक चला. पर अंत में इस सेट में जोकोविच ने 7-6 से जीता. वहीं दूसरे सेट में जोकोविच शुरुआत से ही हावी रहे. उन्होंने रूड को दूसरे सेट में वापसी का कोई मौका नहीं दिया और दूसरा सेट 6-3 से जीता. जोकोविच तीसरे सेट में भी अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाते नजर आए उन्होंने तीसरा सेट 7-5 से अपने नाम करते हुए फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब अपने नाम किया.

https://twitter.com/whitehorse809/status/1667934753570562048

सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी

नोवाक जोकोविच – 23 ग्रैंडस्लैम

राफेल नडाल – 22 ग्रैंडस्लैम

रोजर फेडरर – 20 ग्रैंडस्लैम

पीट संप्रास – 14 ग्रैंडस्लैम

जोकोविच का फाइनल तक का सफर

फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जोकोविच ने कोवासेविक को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जोकोविच ने फुकसोविक्स को 7-6, 6-0, 6-3 से मात दी.

फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जोकोविच ने फोकिना को 7-6, 7-6, 6-2 से पराजित किया.

फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जोकोविच ने वरिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी.

फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच ने खचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से परास्त किया

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच ने अल्कारेज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया

फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच ने कैस्पर रूड को 7-6, 6-3, 75 से हराया और खिताब अपने नाम किया.

फुटबॉल के दिग्गज भी पहुंचे फ्रेंच ओपन देखने

जोकोविच और रूड के बीच खिताबी मुकाबला को देखने के लिए फुटबॉल के कई दिग्गज भी पहुंचे. इसमें फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे स्वीडन के दिग्गज फुटबॉल ज्लातन इब्राहिमोविच शामिल रहें. खास बात यह है कि एम्बाप्पे और इब्राहिमोविच क्लब लेवल पर फ्रांस में पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेल चुके हैं. इब्राहिमोविच ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लिया है. इन दो खिलाड़ियों के अलावा फ्रांस के ओलिवर जिरूड भी नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें