Novak Djokovic, French Open 2023: वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रविवार (11 जून) को खेल गये मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने नॉर्वे के कैस्पर रुड को हराकर न सिर्फ तीसरी बार इस खिताब को जीता बल्कि वह 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी भी बन गए. सर्बिया के स्टार जोकोविच की इस उपलब्धि पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.
भारत की राष्ट्रपति हाल ही में सर्बिया के दौरे पर गईं थीं. जहां उन्होंने सर्बिया के लोगों मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय भी बिताया. उन्होंने ने जोकोविच को ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर बधाई दी. राष्ट्रपति ने बधाई देते हुए लिखा, ‘नोवाक जोकोविच सर्बिया, भारत और दुनिया भर में युवाओं के लिए एक प्रेरक आइकन हैं. मेरी कामना है कि वह निरंतर सफलता प्राप्त करें.’
Congratulations to @DjokerNole for winning the men’s singles final at the French Open that makes him the winner of the largest number of men’s Grand Slam titles in the history of tennis.
I share the special joy of the people of Serbia with whom I got to spend memorable time a…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 11, 2023
बता दें कि जोकोविच के फाइनल में पहुंचने पर भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनके लिए शुभकामना संदेश से भरा एक ट्वीट किया गया था. इस ट्वीट के बारे में जब जोकोविच से पूछा गया तो उन्होंने इसे राष्ट्रपति का बड़प्पन कहा था. जोकोविच ने इसके साथ ही भारत आकर यहां फिर से खेलने और टेनिस खिलाड़ियों से मिलने की इच्छा भी जताई थी.
Back home Novak Djokovic is seen as a role model and inspiration for millions. Several sports coaches from Serbia are helping Indian athletes and sportspersons to improve their skills. pic.twitter.com/hLoKcUm2bV
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2023
नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन का खिताब जीत इतिहास के सबसे सफल पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. जोकोविच ने स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को पछाड़ दिया है. जोकोविच ने अब तक सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. जबकि नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. नंबर-3 पर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर हैं. ओपन एरा में केवल मार्गरेट कोर्ट के नाम महिला सिंगल्स में 24 ग्रैंड स्लैम हैं जबकि सेरेना विलियम्स के नाम 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम हैं. अब जोकोविच के पास भी 23 सिंगल्स मेजर टाइटल हो गए हैं. जोकोविच की उपलब्धि के बाद दुनिया भर के सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Many congrats on this amazing achievement @DjokerNole
23 is a number that just a few years back was imposible to think about, and you made it!
Enjoy it with your family and team! 👏🏻— Rafa Nadal (@RafaelNadal) June 11, 2023
Many congrats for the 🏆 and for the new record! 🫶🏻 @DjokerNole https://t.co/Yuyvg5YNtB
— Carlos Alcaraz (@carlosalcaraz) June 11, 2023
If anyone wants to learn how to perform under pressure, if any athlete wants to learn how to have a winning mentality, just watch Djokovic! Love him or hate him, his achievements are unparalleled 😱👏 🎾 🏆 @DjokerNole #FrenchOpen
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) June 11, 2023
There isn’t a sportsman on this planet as mentally tough, and as good as, @DjokerNole. Greatest mind across ALL SPORTS. ❤️
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) June 11, 2023
जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन में दबदबा रहा है. उन्होंने अब तक अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीते हैं. उसके बाद विम्बलडन के 7 खिताब अपने नाम किए. जबकि फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन टूर्नामेंट में 3-3 चैम्पियन रहे हैं.
जोकोविच के ग्रैंड स्लैम टाइटल
ऑस्ट्रेलियन ओपन: 10
फ्रेंच ओपन: 3
विम्बलडन: 7
यूएस ओपन: 3
Also Read: WTC Final 2023: क्या आईपीएल की वजह से हारी टीम इंडिया? मैच के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान