Loading election data...

French Open: नोवाक जोकोविच के 23वें ग्रैंडस्लेम जीतने पर भारत की राष्ट्रपति समेत कई बड़ी हस्तियों ने दी बधाई

Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में कैस्पर रूड को हराकर न सिर्फ तीसरी बार इस खिताब को जीता बल्कि 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी भी बन गए.

By Sanjeet Kumar | June 12, 2023 12:05 PM
an image

Novak Djokovic, French Open 2023: वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रविवार (11 जून) को खेल गये मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने नॉर्वे के कैस्पर रुड को हराकर न सिर्फ तीसरी बार इस खिताब को जीता बल्कि वह 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी भी बन गए. सर्बिया के स्टार जोकोविच की इस उपलब्धि पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ट्वीट कर दी बधाई

भारत की राष्ट्रपति हाल ही में सर्बिया के दौरे पर गईं थीं. जहां उन्होंने सर्बिया के लोगों मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय भी बिताया. उन्होंने ने जोकोविच को ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर बधाई दी. राष्ट्रपति ने बधाई देते हुए लिखा, ‘नोवाक जोकोविच सर्बिया, भारत और दुनिया भर में युवाओं के लिए एक प्रेरक आइकन हैं. मेरी कामना है कि वह निरंतर सफलता प्राप्त करें.’


फाइनल में पहुंचने पर भी दी थी शुभकामनाएं

बता दें कि जोकोविच के फाइनल में पहुंचने पर भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनके लिए शुभकामना संदेश से भरा एक ट्वीट किया गया था. इस ट्वीट के बारे में जब जोकोविच से पूछा गया तो उन्होंने इसे राष्ट्रपति का बड़प्पन कहा था. जोकोविच ने इसके साथ ही भारत आकर यहां फिर से खेलने और टेनिस खिलाड़ियों से मिलने की इच्छा भी जताई थी.


जोकोविच ने तोड़ा राफेल नडाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन का खिताब जीत इतिहास के सबसे सफल पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. जोकोविच ने स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को पछाड़ दिया है. जोकोविच ने अब तक सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. जबकि नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. नंबर-3 पर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर हैं. ओपन एरा में केवल मार्गरेट कोर्ट के नाम महिला सिंगल्स में 24 ग्रैंड स्लैम हैं जबकि सेरेना विलियम्स के नाम 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम हैं. अब जोकोविच के पास भी 23 सिंगल्स मेजर टाइटल हो गए हैं. जोकोविच की उपलब्धि के बाद दुनिया भर के सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं.


जोकोविच ने तीसरी बार जीता है फ्रेंच ओपन खिताब

जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन में दबदबा रहा है. उन्होंने अब तक अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीते हैं. उसके बाद विम्बलडन के 7 खिताब अपने नाम किए. जबकि फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन टूर्नामेंट में 3-3 चैम्पियन रहे हैं.

जोकोविच के ग्रैंड स्लैम टाइटल

ऑस्ट्रेलियन ओपन: 10
फ्रेंच ओपन: 3
विम्बलडन: 7
यूएस ओपन: 3

Also Read: WTC Final 2023: क्या आईपीएल की वजह से हारी टीम इंडिया? मैच के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Exit mobile version