19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid19 Jharkhand LIVE Updates: एर्नाकुलम से रांची पहुंचे 1167 मजदूर, 73 को किया क्वारेंटाइन

Covid19 Jharkhand LIVE Updates: रिम्स के आइसोलशन वार्ड से एक कोरोना संदिग्ध महिला फरार , लॉकडाउन में हो रही थी शादी, कोडरमा में दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में तीन दिन बाद जांच शुरू हुई. इसके साथ ही प्रदेश में 10 नये कोरोना से संक्रमित मरीजों का पता चला. इसमें दो प्रदेश की उप-राजधानी दुमका से हैं. इस तरह झारखंड के एक और जिला में यह संक्रमण फैल गया. जो नये 10 मरीज मिले हैं, उनमें 8 सिर्फ रांची के हैं और इनमें एक बच्चा भी शामिल है. राजधानी रांची कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से रेड जोन बन चुका है और यहां मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. हिंदपीढ़ी में अब तक 67 मरीज मिल चुके हैं. अच्छी बात यह है कि प्रदेश में 33 मरीज ठीक हो चुके हैं. दो जिले जहां कोरोना के केस मिले थे, अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हैं prabhatkhabar.com (प्रभात खबर) के साथ....

लाइव अपडेट

बोकारो के उपायुक्त का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया

बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाये जाने का मामला सामने आया है. साइबर सेल की मदद से एसपी चंदन झा इसकी जांच कर रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब फेक अकाउंट से डीसी के मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. कई मित्रों ने डीसी को इसकी सूचना दी. फ्रेंड रिक्वेस्ट की फोन पर सूचना दी. इसके डीसी ने एसपी को जानकारी दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है.

एर्नाकुलम से हटिया पहुंचे 1167 मजदूर, 73 को किया क्वारेंटाइन

एर्नाकुलम से 1167 मजदूरों को लेकर एक ट्रेन बुधवार (6 मई, 2020) को हटिया स्टेशन पहुंची. इनमें से 73 लोगों का बॉडी टेंपरेचर अधिक पाये जाने के बाद इन सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया.

रिम्स के आइसोलशन वार्ड से कोरोना संदिग्ध महिला फरार

रिम्स के आइसोलशन वार्ड से एक कोरोना संदिग्ध महिला फरार हो गयी है. रिम्स से फरार हुई 36 वर्षीय महिला हिंदपीढ़ी के नाला रोड की रहने वाली है. उसके कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.

बोकारो में सीआरपीएफ ने खाद्यान्न का किया वितरण

बोकारो जिला के अति नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ की तलहटी स्थित आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ने खाद्यान्न और जरूरत की अन्य सामग्रियों का वितरण किया.

रांची के अपर बाजार में राशन लेने वालों की भीड़

रांची के अपर बाजार में राशन लेने वालों की भीड़ लगी हुई है. लाइन लगाकर बैठे लोग बिना डिस्टेंसिंग का पालन किये अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं.

मुखिया ने कराया राशन का वितरण

गुमला के पालकोट प्रखंड के कुलूकेरा पंचायत के मुखिया मनोनीत लकड़ा और वार्ड सदस्य तारा देवी के साथ मुराई टोली प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक राजेश लकड़ा ने ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण किया. मुखिया मनोनीत ने बताया कि शोभा महिला मंडल के जनवितरण दुकानदारों के द्वारा राशन में गड़बड़ी हो रही थी. मुराई टोली के गांव के लोगों की सूचना पर मुखिया गांव पहुंचीं और राशन का वितरण करवाया.

कोडरमा में दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर दर्ज हुई प्राथमिकी

कोडरमा में लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के शादी करना भारी पड़ गया. प्रशासन ने खबर मिलते ही दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी.

सामाजिक संगठन कर रहे जरूरतमंदों की मदद

Covid19 Jharkhand Live Updates: एर्नाकुलम से रांची पहुंचे 1167 मजदूर, 73 को किया क्वारेंटाइन
Covid19 jharkhand live updates: एर्नाकुलम से रांची पहुंचे 1167 मजदूर, 73 को किया क्वारेंटाइन 1

रांची में जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संगठन आगे आये हैं. धुर्वा में दस्तक नामक संगठन के बैनर तले 26 मार्च से HEC क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. अब तक लगभग 600 परिवारों को 5-5 दिन की राशन सामग्री दी गयी है. संगठन का कहना है कि 17 मई तक लोगों की मदद करते रहेंगे. इसके लिए बाकायदा तीन फोन नंबर जारी किये गये हैं, जहां लोग मदद मांग सकते हैं. मुकेश सिंह : 7004469105, संजय सिंह : 80510 09033

रांची में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Covid19 Jharkhand Live Updates: एर्नाकुलम से रांची पहुंचे 1167 मजदूर, 73 को किया क्वारेंटाइन
Covid19 jharkhand live updates: एर्नाकुलम से रांची पहुंचे 1167 मजदूर, 73 को किया क्वारेंटाइन 2

रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा के बावजूद यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. बुधवार को करमटोली बाजार में मछली खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी.

बिहार-उत्तर प्रदेश जा रहे 11 मजदूरों को पुलिस ने बेड़ो में पकड़ा

रांची के बुढ़मू थाना की पुलिस ने 11 मजदूरों को पकड़ा है. ये लोग झारखंड में कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके बेड़ो से अपने-अपने घर जाने के लिए निकल पड़े थे. साइकिल से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए इन मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा और फिर से बेड़ो भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

covid19 in jharkhand Covid19 Jharkhand LIVE Updates : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में तीन दिन बाद जांच शुरू हुई. इसके साथ ही प्रदेश में 10 नये कोरोना से संक्रमित मरीजों का पता चला. इसमें दो प्रदेश की उप-राजधानी दुमका से हैं. इस तरह झारखंड के एक और जिला में यह संक्रमण फैल गया. जो नये 10 मरीज मिले हैं, उनमें 8 सिर्फ रांची के हैं और इनमें एक बच्चा भी शामिल है. राजधानी रांची कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से रेड जोन बन चुका है और यहां मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. हिंदपीढ़ी में अब तक 67 मरीज मिल चुके हैं. अच्छी बात यह है कि प्रदेश में 33 मरीज ठीक हो चुके हैं. दो जिले जहां कोरोना के केस मिले थे, अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हैं prabhatkhabar.com (प्रभात खबर) के साथ....

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें