ऑफिस की पॉलिटिक्स से हो गए हैं परेशान तो सिंगापुर और मलेशिया जाकर करें मूड फ्रेश, IRCTC लाया है टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: सिंगापुर और मलेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको खाने और होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी. चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | September 10, 2023 11:11 AM

IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: अगर आप सिंगापुर और मलेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको खाने और होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी. चलिए जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से.

सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा

दरअसल आईआरसीटीसी सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको इन देशों की खूबसूरत जगहों पर घूमाया जाएगा. बता दें यह टूर पैकेज 21 नवंबर 2023 से नई दिल्ली से शुरू होगी.

सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज का नाम

बता दें सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज का नाम ENCHANTING SINGAPORE AND MALAYSIA (NDO21) है.

ये मिलेगी सुविधा

सिंगापुर और मलेशिया के टूर पैकेज में टूरिस्टों को आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगी. इसके अलावा इसमें आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका दिया जाएगा. है. अगर आप अकेले घूमने जाते हैं तो 163700 रुपये का किराया देना होगा. वहीं आप दो लोगों के साथ जाते हैं तो 134950 रुपये देना होगा. आप 5 से 11 साल के बच्चों के साथ जाते हैं तो 118950 रुपये होगा. 2 से 11 साल के बच्चों के साथ जाना है तो 103100 रुपये का किराया देना होगा.

कैसे करें बुकिंग

अगर आप सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी बुकिंह आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा 8287930747 और 8287930718 नंबरों पर कॉल कर भी बुकिंग करा सकते हैं.

सिंगापुर में घूमने की जगह

पुलाउ उबिन सिंगापुर के उत्तरपूर्वी तट पर एक द्वीप है. यह प्रकृति प्रेमियों और दिन में भ्रमण करने वालों के लिए एक लोकप्रिय जगह है जो द्वीप की मूल वनस्पतियों और जीवों का पता लगाना चाहते हैं. इसे सिंगापुर का अंतिम “कम्पुंग” (गांव) भी माना जाता है. इस द्वीप में कई ऊंची मंजिल वाले लकड़ी के मलय घर हैं. पुलाउ उबिन की बस्तियों को “कैम्पुंग” कहा जाता है. यह शब्द मलय क्रिया “बर्कम्पुंग” से आया है जिसका अर्थ है “एक साथ आना”.

वुडलैंड्स

वुडलैंड्स सिंगापुर का सबसे खूबसूरत जगह है. अगर आप सिंगापुर घूमने आ रहे हैं तो वुडलैंड्स जा सकते हैं. यह जगह सैर करने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

सिंगापुर में घूमने के लिए जगहें

सिंगापुर चिड़ियाघर

सिंगापुर फ्लायर

यूनिवर्सल स्टूडियो

चाइना टाउन

चांगी बीच

मरीना बे सैंड्स

बुकित तिमाह हिल

गार्डन बाय द बे

बोटैनिकल गार्डन

सेंटोसा द्वीप

Also Read: IRCTC लेकर आया है नेपाल टूर पैकेज, जानिए कब से हो रहा है शुरू, कैसे करें बुकिंग

ज़ू नेगारा

मलेशिया ने घूमने के लिए सबसे बेस्ट जू नेगार है. यह एक चिड़ियाघर है जो110 एकड़ भूमि के क्षेत्र में फैला हुआ है. आपको वाइट टाइगर से लेकर पांडा जैसे अनेकों जानवर देखने को मिलेंगे.

जॉर्ज टाउन पेनांग

मलेशिया में घूमने के लिए बेस्ट जार्जटाउन एक ओपन म्यूजियम है. यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. अगर आप मलेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जा सकते हैं.

मलेशिया में घूमने के लिए कई जगहें हैं

बट्टू गुफाएं

किनाबालु राष्ट्रीय उद्यान

पेनांग हिल

कुआलालंपुर

पेट्रोनास ट्विन टावर्स

पेरेंटियन द्वीप समूह

लैंगकॉवी

जेंटिंग हाइलैंड्स

कोटा किनाबालु

बट्टू गुफाएं मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास स्थित हैं. ये गुफाएं बालू पत्थरों से बनी हैं और इनमें कई हिंदू मंदिर और सुंदर मूर्तियाँ हैं. किनाबालु राष्ट्रीय उद्यान मलेशिया का पहला विरासत स्थल है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर परिदृश्यों के लिए जाना जाता है.

कुआलालंपुर मलेशिया की राजधानी है. यह देश का व्यावसायिक केंद्र है, लेकिन छुट्टियां बिताने के लिए भी एक अच्छी जगह है.

Next Article

Exit mobile version