14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट रूम के बाहर क्रिकेट के मैदान पर महिला जज – वकील आए आमने सामने, बारिश ने किसी को नहीं जीतने दिया

महिला न्यायिक अधिकारियों की टीम और आगरा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकीलों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

आगरा. महिला न्यायिक अधिकारियों की टीम और आगरा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकीलों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. महिला न्यायिक अधिकारियों की टीम और आगरा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली महिला वकीलों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. आगरा बार और बेंच की महिला सदस्यों के बीच आयोजित यह दोस्ताना क्रिकेट मैच बारिश के कारण बाधित हो गया. मौसम के कारण मैच टाई होने पर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की गई. आगरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक संगल और उनकी पत्नी शालू संगल इस मैच के मुख्य अतिथि थे. ट्रॉफी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की पहली महिला अध्यक्ष स्वर्गीय दरवेश सिंह को समर्पित की गई.

महिला जज इलेवन ने टॉस जीता, बारिश ने रोका

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता समीर चतुर्वेदी, केसी जैन और संजीव चंद्रा थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का परिचय टीम के सदस्यों से कराया गया और टॉस हुआ. टीम महिला जज इलेवन का नेतृत्व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नसीमा ने किया जबकि महिला एडवोकेट्स इलेवन का नेतृत्व सरोज यादव ने किया. महिला जज इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मैच का जब चौथा ओवर चल रहा था तब बारिश ने मैच को बाधित कर दिया. देरी के कारण मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया और विजयी ट्रॉफी दोनों टीमों द्वारा साझा की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें