फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने एनसीसी बड़ाजामदा को 12 रनों से हराया, बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मैच

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत खेले गए ग्रुप बी के अंतिम लीग मुकाबले में फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा को 12 रनों से हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2023 2:32 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत खेले गए ग्रुप बी के अंतिम लीग मुकाबले में फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा को 12 रनों से हरा दिया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब चाईबासा की टीम ने शुभेंदु सेनगुप्ता की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत तीस ओवरों में नौ विकेट खोकर 208 रन बनाये. शुभेन्दु ने सर्वाधिक 71 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में सुभाष जोंको ने 43 रन, अखिलेश यादव ने 38 रनों का योगदान दिया.

एनसीसी बड़ाजामदा की ओर से मुस्तफा अंसारी ने 19 रन देकर चार व सूरज कुमार ने 38 रन देकर चार विकेट लिये. 209 रनों का पीछा करने उतरी बड़ाजामदा की टीम तीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन पर ही सिमट गयी. उद्घाटक बल्लेबाज प्रवीण साहनी ने दस चौकों व चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 100 रनों की शतकीय पारी खेली और अंत तक नाबाद रहा. वहीं, सूरज कुमार ने 44 रन, मनोज कुमार महतो ने 15 नाबाद, मुस्तफा अंसारी ने 13, यशस्वी गौतम ने 12 रनों का योगदान दिया. फ्रेंड्स क्लब के इंद्रनील दास, अखिलेश यादव, अनमोल व सुभाष जोंको ने एक-एक विकेट लिया.

Also Read: जमशेदपुर : खाद्य कारोबारियों को 7 दिनों में फूड लाइसेंस जमा करने का निर्देश, जलेबी में मिला अधर रंग

Next Article

Exit mobile version