Jharkhand Crime News: कोडरमा के पत्थर व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में दोस्त का बेटा निकला मास्टरमाइंड
कोडरमा के पत्थर व्यवसायी महावीर यादव पर जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले का मास्टरमाइंड व्यवसायी के दोस्त का बेटा निकला. पिता की मौत के बाद अधिक शेयर रखने की बात पर व्यवसायी को मारने के लिए शूटर बुलाया था.
Jharkhand Crime News: कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के कटरियाटांड निवासी समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी महावीर यादव पर गोली चलाकर जान से मारने के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में घायल व्यवसायी के ही पूर्व पार्टनर व दोस्त अब मृत स्वर्गीय सुनील राम के पुत्र प्रवीण कुमार रवानी मास्टरमाइंड निकला. आरोपी प्रवीण ने ही शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शेयर अधिक रख लेने का आरोप
बताया गया कि आरोपी प्रवीण के पिता की मौत के बाद महावीर यादव ने अधिकतर शेयर अपने पास रख लिया था. यही नहीं, पिता की मौत को लेकर भी प्रवीण महावीर यादव को कहीं न कहीं जिम्मेदार मान रहा था. इसलिए इस तरह की घटना को उसने अंजाम दिलवाया. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी \प्रवीण कुमार रवानी पूछताछ में बताया गया कि उसने शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिलाया है.
क्या है मामला
युवक ने बताया के उसके पिता सुनील रवानी व महावीर यादव व्यवसायिक पार्टनर थे और उसके पिता की मौत के बाद अधिकतर शेयर महावीर यादव ने अपने पास रख लिया था. यही नहीं पिता के मौत को लेकर भी वह महावीर यादव को कहीं न कहीं जिम्मेदार मान रहा था. एसपी ने शूटरों को कितने पैसे देकर बुलाया गया और कहां से वे आए थे इसका स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया़, पर कहा कि घटना के दिन तीन लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे, जबकि अन्य साजिश में शामिल थे़. घटना को अंजाम देने वाले शूटर सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है. इनकी गिरफ्तारी के बाद मामला और साफ हो जाएगा.
Also Read: सावधान! वज्रपात से लगातार हो रही मौतें, बारिश के समय ऐसे करें बचाव
29 जुलाई की शाम अपराधियों ने चला दी थी गोलियां
मालूम हो कि 29 जुलाई की शाम महावीर यादव को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल महावीर यादव का इलाज रांची स्थित पारस अस्पताल में चल रहा था. घटना के बाद एसपी कुमार गौरव ने इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के उद्भेदन का निर्देश दिया था. गठित टीम में डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, एसआई संजय शर्मा के अलावा टेक्निकल सेल के कर्मी शामिल थे. गठित टीम अनुसंधान करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच कई संदिग्धों को भी थाना बुलाकर पूछताछ की गई थी. अनुसंधान के क्रम में प्रवीण कुमार रवानी की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Posted By: Samir Ranjan.