बरेली: उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन, मुरादाबाद,मेरठ, रामपुर, शाहजहांपुर,और लखनऊ स्टेशनों से सफर करने वाले पैसेंजर को 30 जून यानी कल से मुश्किलों का सफर करना पड़ेगा.क्योंकि, 30 जून से चार जुलाई के बीच उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में कई मेगा ब्लॉक हैं.इसलिए नौ जोड़ी एक्सप्रेस, और पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई हैं. इस दौरान 7 ट्रेन 2:30 घंटे तक देरी से चलाई जाएंगी.मुरादाबाद मंडल ने निरस्त,रिशेड्यूल ट्रेनों की सूची स्टेशनों को जारी कर दी है. इसमें राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस भी शामिल है. ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण महीनों पहले रिजर्वेशन कराने वाले पैसेंजर को रिजर्वेशन कैंसिल कर दूसरी ट्रेनों में कराना पड़ रहा है.
बरेली जंक्शन से वाराणसी के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 14235/14236 बरेली एक्सप्रेस, बरेली -प्रयागराज के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 14307/14308 इलाहाबाद एक्सप्रेस, चढीगढ़ वाया बरेली, लखनऊ के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 15011/15012 चंडीगढ़ इंटरसिटी, लखनऊ वाया बरेली आनंद विहार के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 12583/12584 आनंद विहार एक्सप्रेस, मेरठ वाया बरेली-लखनऊ के बीच प्रतिदिन चलने ट्रेन संख्या 22453/22454 राज्यरानी इंटरसिटी, देहरादून वाया बरेली-वाराणसी के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 15119/15120 जनता एक्सप्रेस
प्रयागराज संगम वाया बरेली-सहारनपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 14511/14512 नौचंदी एक्सप्रेस,नई दिल्ली वाया बरेली-वाराणसी के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 15127/15128 नई दिल्ली एक्सप्रेस,काठगोदाम वाया बरेली लखनऊ के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 15043/15044 काठगोदाम एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.
Also Read: बरेली रोडवेज के रेस्ट रूम में बस ड्राइवर की मौत, होटल मालिक के बेटे ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला
उत्तर रेलवे की ट्रेन संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को तीन जुलाई को 1 घंटे देरी से चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 15076 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को चार जुलाई को 2:30 घंटे देरी से चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 13152 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को तीन जुलाई को 2:30 घंटे देरी से चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस को तीन जुलाई को 2:30 घंटे देरी से चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 15310 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को तीन जुलाई को 2:30 घंटे देरी से चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 13151 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 30 जून से तीन जुलाई तक 1 घंटे देरी से चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस को दो जुलाई को 1 घंटे देरी से चलाया जाएगा.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली