Kanpur : नवंबर के अंत से रात में भी उड़ सकेंगे शहर से विमान , यूपी का पहला फाइटर प्लेन लैंडिंग वाला एयरपोर्ट..
मर्चेंट चेंबर के अध्यक्ष अभिषेक सिंघानिया के मुताबिक 12 सितंबर को रक्षा मंत्रालय के सचिव व नागरिक उद्यान मंत्रालय को पत्र भेजा गया है. पत्र में कानपुर के औद्योगिक नगरी होने व इसके महत्व के बारे में बताया गया.
कानपुर : नवंबर में कानपुर से रात्रि विमान सेवा शुरू हो जाएगी. इस संबंध में एक पत्र रक्षा मंत्रालय की ओर से मरचेंट चैंबर आफ उत्तर प्रदेश को मिला है. पत्र में कहा गया है कि नवंबर के अंत से रात में भी शहर से विमान उड़ सकेंगे. मर्चेंट चेंबर के अध्यक्ष अभिषेक सिंघानिया के मुताबिक 12 सितंबर को रक्षा मंत्रालय के सचिव व नागरिक उद्यान मंत्रालय को पत्र भेजा गया है. पत्र में कानपुर के औद्योगिक नगरी होने व इसके महत्व के बारे में बताया गया. काफी समय से रात में विमान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. इस संबंध में प्रदेश सरकार से समर्थन का अनुरोध किया गया था.सचिव महेंद्र नाथ मोदी के अनुसार कई दौर की बातचीत व बैठकों के बाद कानपुर एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग की सुविधा देने पर हामी भरी है. इस संबंध में पत्र मिला है. बताया अब तक दिन में परिचालन से उड़ानों की संख्या कम थी. कानपुर एयरपोर्ट एयर फोर्स बेस रक्षा मंत्रालय के अधीन है, इसलिए अधिकारियों से संपर्क किया गया था.
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुए मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है और विश्वास दिलाया है कि इसका विधिवत परिचालन नवंबर 2023 के अन्त तक प्रारम्भ हो जायेगा.इस सुविधा के शुरू होने से नगरवासियों को अन्य शहरों के लिए हवाई यात्रा के विकल्प उपलब्ध होंगे साथ ही व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Also Read: कानपुर: दुर्गा पंडाल में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर लगेगा 25 हजार का जुर्माना, ब्लैकलिस्ट हो सकती है कमेटी
यूपी का पहला फाइटर प्लेन की लैंडिंग वाला एयरपोर्ट
चकेरी एयरपोर्ट पर एक जनवरी से 31 दिसंबर-2022 तक 2095 बार उड़ानें आईं और गईं. साथ ही 4,84,696 यात्रियों ने सफर किया. यह चकेरी एयरपोर्ट के इतिहास में रिकॉर्ड है. मौजूदा समय में इंडिगो की मुंबई, बेंगलुरु तो स्पाइस जेट की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट नियमित उड़ानें भरती हैं. इसके साथ ही यह यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट है जहां पर फाइटर जेट (प्लेन) की लैंडिंग हो सकेगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी,कानपुर