Complete Lockdown In Jharkhand, रामगढ़ न्यूज (नीरज अमिताभ) : झारखंड में आज कंप्लीट लॉकडाउन है, लेकिन रामगढ़ जिले में ये महज औपचारिकता रह गई. रविवार सुबह में कहीं कंप्लीट लॉकडाउन का असर नहीं दिखा, लोग सब्जी व मछली खरीदने सड़कों पर निकले. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जी उड़ गयी. बिना मास्क के भी लोग सड़क पर खरीदारी कर रहे थे, जबकि शनिवार रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लागू है.
रामगढ़ में रविवार को बाजार में भीड़ नजर आई. फुटबॉल मैदान बंद रखा गया था, लेकिन सड़क पर सब्जी विक्रेता सब्जी बेचते दिखे. लोगों की भीड़ सब्जी-मछली खरीदती दिखी. बाजार समिति में भी वाहनों से माल उतरते दिखे. इसके साथ ही सड़कों पर निजी वाहनों व दो पहिया वाहन चलने नजर आये.
Also Read: विधायक ममता देवी ने CCL के क्वार्टर पर किया अवैध कब्जे का प्रयास, रजरप्पा प्रबंधन ने जड़ा ताला,थाने में शिकायतकंप्लीट लॉकडाउन के बावजूद रामगढ़ पुलिस सक्रिय नहीं दिखी. दुकानों के बंद रहने की वजह से दिन के 11 बजे के बाद लोगों की भीड़ कम हुई. सुबह लोग सब्जी व मछली खरीदते दिखे. न सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा रहा था और न ही लोग मास्क पहने नजर आ रहे थे. पुलिस भी नदारद थी.
Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में कंप्लीट लॉकडाउन, प्रतिबंधों के बीच चलेंगी बसें, चलेगा जांच अभियानPosted By : Guru Swarup Mishra