G20 Summit: मां गंगा की महाआरती देख जी-20 देशों के डेलिगेट्स हुए मंत्रमुग्ध, कहा- अद्भुत शांति मिली

जी-20 डिप्लोमैट्स का योगी सरकार ने काशी में ग्रैंड वेलकम किया. देव दीपावली की तर्ज पर मां गंगा की भव्य महाआरती आयोजित की गयी. गंगा के उस पार आतिशबाजी हुई. गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध आरती में दिग्गज राष्ट्रों के डिप्लोमैट्स शामिल हुए. 11000 दीपों से जगमग हो उठा दशाश्वमेध घाट का कोना-कोना.

By Amit Yadav | June 12, 2023 6:58 AM
an image

वाराणसी: G20 समिट की बैठक में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे विदेशी डिप्लोमेट्स रविवार शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की भव्य आरती देख मंत्रमुग्ध हो गये. योगी सरकार की ओर से विदेशी आगंतुकों के सत्कार के लिए यहां महाआरती का आयोजन किया गया था. गंगा तट पर ग्रैंड वेलकम से जी-20 के डिप्लोमैट्स भी अभिभूत दिखे.

दशाश्वमेध की आरती की पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में दशाश्वमेध की आरती पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: UP Breaking News Live: G-20 सम्मेलन में वाराणसी में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन देंगे पीएम मोदी
18 देव कन्याएं भी आरती में शामिल हुईं

उन्होंने बताया कि विदेशी डेलिगेशन दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती में शामिल हुए। गंगा सेवा निधि की ओर से नौ अर्चकों ने मां गंगा की भव्य महाआरती की साथ ही 18 देव कन्याएं भी आरती में शामिल हुईं. जो कि मां गंगा की महाआरती को ओर भी भव्यता प्रदान कर रही थी. इस अवसर पर दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था.

सीएम योगी रात्रि भोज में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनियाभर के जी-20 देशों से काशी आये विदेशी मेहमानों का होटल ताज में स्वागत किया. वह उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित रात्रि भोज में उनके साथ शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री विदेशी मेहमानों से भी वार्ता की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से जी-20 बैठक के बाबत जानकारी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को जी-20 का अंगवस्त्रम पहनाकर व लोगो स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया.

Exit mobile version