G20 समिट के बीच वाराणसी में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बोला- धमाके के बाद पता चलेगा मेरा नाम

UP News: वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने कहा कि शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा बदल जाएगा. हालांकि सर्विलांस के जरिए पुलिस जब आरोपी तक पहुंची तो उसके परिजनों ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

By Sandeep kumar | September 10, 2023 6:33 AM
an image

UP News: राजधानी दिल्ली में इस समय जी 20 शिखर सम्मेलन चल रहा है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इसी दौरान पीएम मोदी के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

धमकी भरा फोन आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट पर तैनात CISF ने आनन फानन में चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी.

दरअसल, शुक्रवार देर रात एक युवक ने एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन कर कहा कि बम से उड़ाकर एयरपोर्ट का नक्शा बदल देंगे. जब अधिकारी ने नाम पूछा तो बताया कि मेरा नाम अभी नहीं कल धमाके के बाद पता चलेगा कि मैं कौन हूं. धमकी भरा फोन आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया.

तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को दी. तत्काल खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया. फिर पुलिस ने नंबर को ट्रैस किया. कॉलर की लोकेशन भदोही का मिला. पुलिस टीम तुरंत भदोही के लिए रवाना हुई. आरोपी का रात में लोकेशन भी बदलता रहा, हालांकि सुबह पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

आरोपी मुंबई मेट्रो में 3 साल तक बनाया टिकट

पुलिस कॉल करने वाले को वाराणसी लेकर पहुंची. कॉलर और उसके घरवालों से भी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि कॉलर अशोक 3 साल से मुंबई मेट्रो में टिकट बनाता था. इसी साल अप्रैल में उसकी तबीयत खराब हुई. मुंबई मेट्रो के अफसरों ने उसे फ्लाइट से वाराणसी के लिए भेजा. मेट्रो अधिकारियों ने उसी समय उसके मोबाइल में कई एयरपोर्ट और अन्य हेल्पलाइन नंबर सेव कर दिए थे.

परिवार ने बताया कि इस समय कॉलर की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. जबसे उसकी नौकरी छूटी, वह परेशान भी रहता है. उसके मोबाइल में जो नंबर सेव हैं, वह उन नंबरों पर आए दिन कॉल कर इधर-उधर की बातें करता है. उसका इलाज वाराणसी के मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां अप्रैल 2023 से चल रहा है. इलाज के दौरान भी वह अस्पताल से भागने की कोशिश की थी. हो सकता है कि शुक्रवार रात भी वाराणसी एयरपोर्ट के किसी अधिकारी को कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी होगी.

आरोपी के पिता ने मांगी माफी

पुलिस जब आरोपी अशोक की गिरफ्तारी के लिए भदोही पहुंची, तो पिता ने पुलिस के पैर पकड़ लिए. बेटे की गिरफ्तारी और सजा से बचाने के लिए पिता माफी मांगने लगा. बेटे को छोड़ने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई.

आरोपी के मोबाइल में मिले कई नंबर

वहीं, फूलपुर थाना प्रभारी दीपक राणावत ने कहा कि शुक्रवार को एयरपोर्ट अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर एक धमकी भरा कॉल आया था. भदोही निवासी अशोक प्रजापति को हिरासत में लिया है. उससे एक टीम पूछताछ कर रही है. उसके मोबाइल में कई नंबर मिले हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है. कॉलर का मेडिकल भी कराया जा रहा है.

एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते दरोगा को रंगेहाथ दबोचा

वाराणसी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को मंडुवाडीह थाने के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एक मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर दरोगा अपनी ही चौकी में 25 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. टीम ने कैंट थाने में दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया है. रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

भेलूपुर थाना क्षेत्र के संत गोपालनगर निवासी किशनदास खन्ना ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मुकदमा मंडुवाडीह थाने में दर्ज कराया था. मामला मड़ौली चौकी क्षेत्र का होने के कारण चौकी प्रभारी अजय यादव को केस की विवेचना दी गई. अजय यादव ने विवेचना में आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाने और केस को मजबूत करने के नाम पर 25 हजार की मांग की थी.

वादी ने रुपये देने से इंकार तो चौकी प्रभारी अजय यादव ने फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात कही. इस पर किशनदास ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट से संपर्क किया और पूरी बात बताई. भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने किशनदास को केमिकल लगे हुए 25 हजार रुपये के नोट दिए. चौकी प्रभारी अजय यादव ने नोट पकड़ा ही था कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट के प्रभारी नीरज कुमार सिंह की टीम ने उसे दबोच लिया. कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी दरोगा के हवालात में डाला गया है. रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Exit mobile version