गदर 2 एक्टर लव सिन्हा ने किया ट्वीट,बोले- बॉलीवुड ऐसे लोगों को मौका देती है जो ठीक से हिंदी नहीं बोल पाते
लव सिन्हा ने ट्वीट में कहा, "मैं अपने दूसरे फिल्म उद्योगों के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कुछ ऐसे अभिनेताओं को अवसर देता है, जो जितनी प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं, उतने ही प्लास्टिक के होते हैं. वे हिंदी बोल नहीं सकते, अभिनय नहीं कर सकते.
दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा का मानना है कि हिंदी फिल्म उद्योग उन अभिनेताओं को बहुत ज्यादा मौके देता है जो ‘जितनी सर्जरी करवाते हैं, उतने ही प्लास्टिक’ हैं. अभिनेता और राजनेता ने खुलकर कहा कि कैसे बॉलीवुड बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए बिना टैलेंट वाले लोगों को हायर कर रहा है. लव ने साल 2010 में सदियां से अपनी शुरुआत की थी. वो अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 में नजर आयेंगे जिसमें लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल हैं.
जो जितनी प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं…
उन्होंने ट्वीट में कहा, “मैं अपने दूसरे फिल्म उद्योगों के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कुछ ऐसे अभिनेताओं को अवसर देता है, जो जितनी प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं, उतने ही प्लास्टिक के होते हैं. वे हिंदी बोल नहीं सकते, अभिनय नहीं कर सकते. लेकिन उनको प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं द्वारा संचालित बड़ी परियोजनाओं में काम मिलना जारी रहेगा.” लव सिन्हा ने बिना किसी का नाम लिए इशारा किया कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता ऐसे लोगों को काम पर रख रहे हैं जो सफलता के कम योग्य हैं.
फैंस ने दी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया
उनके ट्वीट का जवाब देते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, “मैं उम्मीद करता हूं कि 2023 में हम जैसे नए लोगों के लिए एक मौका है जो भाषा और प्रतिभा से अच्छी तरह वाकिफ हैं, उन्हें हिंदी सिनेमा में फीचर करने का मौका मिलेगा.” एक अन्य प्रशंसक ने उनके पिता शत्रुघ्न की सफलता की ओर इशारा करते हुए कहा, “बेटा, इसमें मेहनत लगती है, अपने पिताजी को देखें.. उन्हें देव आनंद साहब ने कैसे पेश किया, फिर ग्रे शेड्स के साथ भूमिकाएँ निभाईं और अंत में आपने कालीचरण को देखा.. वाह.. वह निडर होकर डैशिंग थे.”
‘सदियां’ से किया था लव सिन्हा ने डेब्यू
बता दें कि फरयना वज़ीर, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और रेखा के साथ राज कंवर की सदियां में अभिनय की शुरुआत करने के बाद, लव ने जेपी दत्ता के पलटन (2018) में भी अभिनय किया. उन्होंने 1962 के चीन-भारतीय युद्ध पर आधारित एक्शन फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अत्तर सिंह की भूमिका निभाई. मल्टी-स्टारर फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद और हर्षवर्धन राणे भी थे.
Also Read: आलिया भट्ट की तारीफ करती नहीं थक रहीं सोफिया डि मार्टिनो, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की जमकर की तारीफ
‘गदर 2’ में दिखेंगे लव सिन्हा
बता दें कि, लव सिन्हा की इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. फिल्म में तारा सिंह और सकीना एक नयी कहानी के साथ वापसी करेंगे. इस फिल्म के बारे में उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि, इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीन फिल्माये जा रहे हैं जो आपने पहले नहीं देखे होंगे. उत्कर्ष ने गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था.