Gadar 2 आनेवाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कमाई पर असर डाल क्या तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड, जानिए इंडस्ट्री वालों से

सनी देओल की गदर 2 इन-दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म जल्द 400 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. हालांकि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो रही है. ऐसा में क्या गदर 2 इसको पछाड़ कर पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं. आइये जानते हैं.

By कोरी | August 22, 2023 1:48 PM
an image

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. इस साल फ़िल्म पठान के बाद टिकट खिड़की पर जबरदस्त ओपनिंग पाने वाली यह दूसरी फ़िल्म है और ऑल टाइम बेस्ट ओपनिंग की लिस्ट में नौवें नंबर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. फ़िल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही नित नए रिकॉर्ड बना रही है.यह फिल्म अब तक 375.10 करोड़ की कमाई 11 वें दिन तक कर चुकी है. ग़दर 2 की अपार सफलता पर उर्मिला कोरी का यह आलेख…

पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी !

फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा बताते हैं कि 2019 के नवरात्र के पहले दिन की पूजा करके मैं उठा ही था कि ग़दर के लेखक शक्तिमान मुझसे मिलने आ गए. उन्होंने कहा कि पूजा आपने की है, लेकिन प्रसाद मैं आपको दूंगा और उन्होने मुझे गदर 2 की कहानी सूना दी. कहानी को सुनने के बाद ही मुझे विश्वास हो गया कि यह फ़िल्म 500 करोड़ के पार जाएगी. गौरतलब है कि फ़िल्म की बम्पर ओपनिंग के साथ ये चर्चा शुरू हो गयी थी कि यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. पठान का हिंदी भाषा में कलेक्शन 525 करोड़ का है. फ़िल्म विश्लेषक कोमल नहाटा कहते हैं कि जिस तरह से यह गदर 2 कमाई कर रही है. उससे उम्मीद तो बनती है कि यह फ़िल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है हालांकि फ़िल्म वितरक राज बंसल कहते हैं कि असली लड़ाई यही से ग़दर 2 की बॉक्स ऑफिस पर अब शुरू होती है. पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गदर 2 को १५० करोड़ रुपए की और कमाने होंगे. इस आंकडे को पार करना आसान नहीं होगा. लोगो ने फ़िल्में देख ली है और कइयों ने दोबारा भी देख ली है, तो वह वापस नहीं आएंगे. जो जूनून और उत्साह एक्शन फ़िल्म का होता है. वह धीरे-धीरे टिकट खिड़की पर कम होगा तो असली अग्निपरीक्षा फ़िल्म की अब शुरू होगी.

घूमर के बाद क्या ड्रीम गर्ल की कमाई पर भी होगा असर

11 अगस्त को टिकट खिड़की पर ग़दर के साथ ओएमजी भी रिलीज हुई थी. ग़दर 2 ने कमाई के मामले में इस फिल्म को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है. इसके बाद के सप्ताह में यानी 18 अगस्त को अभिषेक बच्चन की घूमर रिलीज हुई, लेकिन फ़िल्म टिकट खिड़की पर कुछ कमाल नहीं कर पायी और गदर 2 में ही दर्शकों की भीड़ थिएटर्स में दिखी थी.25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होने जा रही है. क्या गदर 2 की आंधी में यह फिल्म टिक पाएगी. यह चर्चा शुरू हो गयी है. फ़िल्म वितरक राज बंसल साफ तौर पर कहते हैं कि दोनों के दर्शक अलग हैं. जो ड्रीम गर्ल 2 के दर्शक हैं वो गदर के दर्शक नहीं हैं. ऐसे में गदर 2 की वजह से ड्रीम गर्ल 2 को नुकसान नहीं पहुंचेगा.हाँ कोई एक्शन फ़िल्म रिलीज होती तो जरूर ये हो सकता था कि लोग ग़दर 2 को प्राथमिकता देते क्योंकि उस फ़िल्म से लोगों का एक इमोशन जुड़ा है.वरना लोग बस अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं और कोई बात मायने नहीं रखती है. अच्छी फ़िल्म रहेगी तो वह चलेगी.

Also Read: Sunny Deol ने जुहू वाले बंगले की नीलामी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कुछ भी बोलूंगा, तो गलत ही समझा…
सिंगल स्क्रीन की ज़रूरत लार्जर देन लाइफ सिनेमा

ग़दर 2 की क़ामयाबी में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स का बहुत बड़ा योगदान है. इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों की मानें तो फ़िल्म की कुल कमाई का 35 प्रतिशत हिस्सा बड़े मल्टीप्लेक्स थिएटर्स से है, जबकि 65 प्रतिशत कमा सिंगल थिएटर्स और मझोले थिएटर्स से आयी है.कोविड के बाद से डेढ़ हज़ार से दो हज़ार सिनेमाघर बंद हो चुके थे. इसके अलावा कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटर जो बचे हुए थे, वो सिर्फ दिवाली के वक़्त ही कमाई के लिए शुरू होते थे, लेकिन ग़दर 2 की रिलीज ने इन सिनेमाघरों की दिवाली कर दी है. इस फ़िल्म की निर्माता कंपनी जी स्टूडियो से जुड़े शारिक पटेल बताते हैं कि कई जगहों पर सुबह 4.30 बजे और रात एक बजे के भी शो रखे गए हैं. इससे यह बात साबित होती है कि दर्शकों के लिए गदर 2 फ़िल्म किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है, जिसका वे हिस्सा बनना चाहते हैं. फ़िल्म वितरक राज बंसल सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर बात करते हुए कहते हैं कि जनवरी में पठान से इसकी शुरुआत हुई थी और ग़दर 2 ने इसमें फिर से जान भर दी है. मेरा मानना है कि बीच में एक्शन और लार्जर देन लाइफ सिनेमा बनना बॉलीवुड में बंद हो गया था, इसलिए सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर संकट आ गए थे, लेकिन अब इंडस्ट्री दर्शकों की पसंद को समझ गयी है, तो ऐसी फ़िल्में और बनेंगी, जिसका फायदा इंडस्ट्री और सिंगल स्क्रीन दोनों को होगा.

Exit mobile version