सनी देओल की बहुप्रतीक्षित सीक्वल गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
फैंस को तारा सिंह और सकीना की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आई. इसलिए तो चाहे वो हैंडपंप वाला सीन हो या फिर हथौड़ वाला. सभी पर दर्शकों ने थियेटर्स में जमकर सीटियां बजाई.
हालांकि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर, जवान के आने के बाद गदर 2 के प्रदर्शन में गिरावट आई. हाल के दिनों में इसकी लोकप्रियता में गिरावट जारी है. लेकिन, वीकेंड पर एक बार फिर मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई.
अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म ने 38वें दिन करीब 1 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 519 करोड़ हो गया है.
इस बीच, जवान अजेय रहा है. यह एक्शन फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में भी मजबूत बनी हुई है. यह जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है.
गदर 2 लगभग एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 23 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे सप्ताह इसने 8 करोड़, तीसरे वीकेंड पर 7 करोड़, चौथे पर 1 करोड़ की कमाई की थी.
कई फैंस फिर से गदर 2 देखना चाहते हैं, उनके लिए खुखखबरी है, क्योंकि जल्द ही ये मूवी ओटीटी पर आने वाली है. ओटीटी प्ले के अनुसार, ‘गदर 2’ का ZEE5 प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2023 को होने वाला है.
यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की अगली कड़ी है. दूसरी किस्त में सनी देओल और अमीषा पटेल क्रमशः तारा सिंह और सकीना के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं. पीरियड एक्शन ड्रामा में उत्कर्ष शर्मा भी हैं.
गदर 2 में तारा सिंह अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है.