Gadar 2: लिखकर दे सकता हूं… KRK ने बताया सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी या फिर रचेगी इतिहास
KRK On Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब केआरके ने बताया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फिर रहेगी फ्लॉप.
KRK On Gadar 2: खुद को फेमस क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके को अक्सर बॉलीवुड फिल्मों, एक्टर, एक्ट्रेस पर पर्सनल कमेंट करते देखा जाता है. वह हर किसी फिल्म पर अपनी टिप्पणी देते हैं और बताते हैं कि फिल्म चलेगी या फिर नहीं. अब केआरके ने सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ की लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बार में अपना प्रीडिक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि तारा सिंह और सकीना की जोड़ी वाली मूवी हिट साबित होगी या फिर फ्लॉप.
केआरके का गदर को लेकर कमेंट
दरअसल सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 का न तो अभी तक टीजर जारी किया गया है, न ही ट्रेलर. बस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि केआरके एक बार फिर अपनी टिप्पणी लेकर आये हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ”कृपया ध्यान दें, शारिक पटेल और जी टीम के अनुसार फिल्म # गदर 2 200 करोड़ का लाइफटाइम थिएट्रिकल बिजनेस करेगी. और मैं एक कोरे कागज पर लिख सकता हूं कि यह 15 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करेगा, तो अब आप हिंदी फिल्म निर्माण के बारे में कॉर्पोरेट कर्मचारियों के ज्ञान की कल्पना कर सकते हैं.”
Please note, according to Shariq Patel and Zee Team Film #Gadar2 will do ₹200Cr lifetime theatrical business. And I can write on a blank paper that it will do ₹15Cr lifetime business. So now you can imagine about the knowledge of corporate staff about Hindi films making.
— KRK (@kamaalrkhan) March 24, 2023
फिल्म में नहीं दिखेंगे ये चेहरे
‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में इस बार तारा सिंह का बेटा जीते बड़ा हो जाएगा और उसी को बचाने के चलते तारा सिंह पाकिस्तान जाएगा. इस बार फिल्म में तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक फिल्म में नहीं दिखेंगे. विवेक अब इस दुनिया में नहीं है. उनका निधन साल 2011 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. वहीं, फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर के कैरेक्टर में नजर आए मिथलेश चतुर्वेदी को भी आप मूवी में मिस करेंगे. उनका निधन पिछले साल ही हुआ है. इसके अलावा ओम पुरी जिन्होंने फिल्म में नैरेशन दिया था, अब वो भी हमारे बीच नहीं है. उनका निधन साल 2017 में हुआ था.