Gadar 2: गदर के बाद इतना बदल गया है स्टार्स का लुक, इन स्टार्स को पहचान पाना हुआ मुश्किल
Gadar 2: 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म पूरे 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में इस बार काफी कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा. लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे स्टार्स हैं, जो इन 22 सालों में लुक वाइज काफी बदल गए हैं.
Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 22 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दर्शक को फिर से मेरा हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, जिन्दाबाद है और जिन्दाबाद रहेगा…की गूंज सुनाई देगी. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी यानी तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में हम आपको बता दें कि 22 साल का लंबा गैप के बीच फिल्म के स्टार्स का लुक काफी ज्यादा बदल गया है. कोई और भी ज्यादा हैडसम हो गया है, तो कोई अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस को दीवाना बना रहा है.
सनी देओल और अमीषा पटेल काफी बदल गए हैं
गदर फिल्म की बात करें तो उस समय सनी देओल ने तारा सिंह के किरदार से सभी को इम्प्रेस किया था. उनके लुक को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. उस समय एक्टर काफी ज्यादा यंग हुआ करते थे. हालांकि अब समय के साथ वो और भी ज्यादा हैंडसम हो गए हैं. फिल्म में सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया था. उनकी सादगी और वो बोलती आंखे, आज भी लोगों की जहन में है. हालांकि अब अमीषा बढ़ती उम्र के साथ-साथ और भी ज्यादा हॉट हो गई हैं.
सनी देओल के बेटे चरणजीत काफी लुक काफी बदला
सनी देओल के बेटे चरणजीत का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा उस समय काफी छोटे और क्यूट हुआ करते थे. हालांकि अब वह काफी बड़े और हैंडसम हो गये हैं. इसके बाद वो फिल्म जीनियस में लीड एक्टर के रूप में नजर आये. उत्कर्ष ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था गदर 2 का कहानी बेहद अलग और शानदार है. इसके अलावा फिल्म में ऐसे कई एक्शन सीन है जो दर्शकों को हैरान करनेवाले हैं. पिछले दिनों ही फिल्म के एक्शन सीन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे.
अमरीश पुरी की जगह दिखेंगे मनीष वाधवा
गदर 2 में कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे, जिनमें से एक चेहरा मनीष वाधवा का भी है. वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे. वो सनी देओल की फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन यह कंफर्म नहीं किया गया कि वो निगेटिव किरदार में दिखेंगे. बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म के लिए उन्होंने 40 लाख रुपये चार्ज किये हैं.
Also Read: बिकिनी हो या फिर शॉर्ट ड्रेस, हर लुक में कहर ढाती हैं Ameesha Patel, गदर के बाद और भी ज्यादा हो गई हैं ग्लैमरस
ऐसी होगी गदर 2 की कहानी
‘गदर 2’ पूरे 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गदर 2 में इस बार काफी कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा. लेकिन आप 3 चेहरों को यकीनन मिस करने वाले है. सबसे पहले बात करते है अमरीश पुरी की. एक्टर ने मूवी में सकीना के पिता अशरफ अली का किरदार निभाया था. 12 जनवरी साल 2005 को एक्टर का निधन हो गया. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, गदर बंटवारे के दौर में तारा सिंह और सकीना की एक प्रेम कहानी थी. सीक्वल में निर्माता 24 साल की छलांग लगा रहे हैं, क्योंकि इस बार कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के समय को दर्शायेगी. पिछली बार तारा सिंह गदर में सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान में था, इस बार वह इस लड़ाई के बीच अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान में होगा