Gadar 2 की भोली-भाली सकीना ने ऑफ शोल्डर ड्रेस दिखाया हॉट अंदाज, बोल्डनेस देख फैंस बोले- तारा सिंह तो…
Ameesha Patel Bold Photos: गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर फिल्म में दिखाई देगी. अब अमीषा को बीते दिनों एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया. जहां उन्होंने ऑफ शोल्डर ड्रेस में हुस्न की बिजलियां गिराई.
बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक अमीषा पटेल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस को 22 साल बाद फिर से सकीना के रूप में देखने के लिए हर कोई बेताब है. उनकी और तारा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन काफी अच्छी लगती है. गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के प्रमोशन के बीच अमीषा पटेल को बीते दिनों किसी अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया. यहां अभिनेत्री के हॉट लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था.
अमीषा पटेल का बोल्ड लुक वायरल
गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल का लेटेस्ट वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें अमीषा को शिमरी ब्लैक ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में देखा जा सकता है. वहीं कमर के पास से चौड़ी वेलवेट बेल्ट है. उन्होंने हाथों में ग्लवस पहन कर रखा है. वहीं बालों को बन बनाकर गोल्डन इयररिंग्स के साथ अपने स्टाइलस्टेटमेंट से पूरा किया है. एक्ट्रेस के बोल्ड मेकअप हर किसी का ध्यान खींच रहा है. एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर फैंस काफी इम्प्रेस नजर आये.
फैंस कर रहे कमेंट
अमीषा पटेल के बोल्ड लुक पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”इतनी हॉट…ओ मॉय गॉर्ड…तारा सिंह तो आज सही में गया”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बहुत दिनों बाद इनकों देखकर काफी अच्छा लग रहा है…सकीना अब कितनी ज्यादा बदल गई है, सुपर से भी ज्यादा हॉट”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप काफी सुंदर हो…मेरी फेवरेट एक्ट्रेस. गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, तारा सिंह और सकीना की जोड़ी”.
Also Read: Zwigato के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक बार फिर KRK ने उड़ाया मजाक कहा- फिल्म फ्लॉप नहीं…सुपर से ऊपर ब्लॉकडस्टर
क्या है गदर 2 की कहानी
22 साल बाद अनिल शर्मा गदर 2 के साथ तारा सिंह को वापस ला रहे हैं. जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता सनी देओल के परामर्श से गदर की रिलीज की तारीख तय कर दी है. फिल्म 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा.