14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 में इस सुपरस्टार का होगा स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस! अनिल शर्मा का खुलासा, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. गजर 2 साल 2023 के शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 2001 में आई रोमांटिक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का जल्द ही सीक्वल आने वाला है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इस महीने के अंत तक पूरी फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी. फैंस तारा सिंह और सकीना को बड़े बर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म का आखिरी शेड्यूल अहमदनगर में शूट किया जा रहा है. लव सिन्हा ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “गदर 2 के आखिरी शेड्यूल के लिए अहमदनगर में #naturallightphotography #shotlife.”

गदर 2 में होगी स्पेशल अपीयरेंस

अब अनिल शर्मा ने पिंकविला से बात करते हुए फिल्म का लेटेस्ट अपडेट फैंस के साथ शेयर किया हैं, उन्होंने कहा, ‘हम इस महीने गदर 2 की शूटिंग पूरी कर लेंगे. आखिरी शेड्यूल चल रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार फिल्म में कोई स्पेशल अपीयरेंस होगा? “गदर को किसी अभिनेता की जरूरत नहीं है, यह अपने आप में एक बड़ा अभिनेता है. उसे सिर्फ तारा सिंह (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीते (उत्कर्ष शर्मा) की जरूरत है”.


अनिल शर्मा ने सनी और अमीषा के साथ शेयर की थी फोटो

हाल ही में अनिल शर्मा ने अपनी प्रमुख जोड़ी सनी और अमीषा के साथ एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “पालमपुर शेड्यूल के आखिरी दिन #तारासिंह #सकीना के साथ एक पल साझा करना.. इन प्रतिष्ठित पात्रों के साथ फिर से जीने का क्या शानदार अनुभव है.” गदर 1 में अमरीश पुरी भी अहम भूमिका में थे.

साल 2018 के बाद होगी अमीष पटेल की वापसी

बता दें कि, सनी देओल की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, लेकिन अब सभी की निगाहें गदर 2 पर हैं. निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन कथित तौर पर यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होन सकती है. इस फिल्म के लंबे अंतराल के बाद अमीषा पटेल की बॉलीवुड में वापसी भी करेगी. उनकी आखिरी रिलीज भैय्याजी सुपरहिट थी जिसमें सनी देओल भी थे और यह 2018 में रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें