Loading election data...

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इतिहास रचने के लिए तैयार, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी दमदार ओपनिंग

सनी देओल और अमीषा पटेल 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एडवांस बुकिंग में ये रिकॉर्ड तोड़ रही है. आइये जानते हैं पहले दिन कितना कमाई कर सकती है.

By Ashish Lata | August 11, 2023 9:22 AM
an image

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जमकर आतिशबाजी होगी. क्योंकि उस दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. कई थियेटर्स में तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल हो गये हैं. फैंस अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म का जश्न मना रही है. गदर 2 में सनी देओल प्रतिष्ठित तारा सिंह के रूप में वापसी करेंगे, जबकि अमीषा पटेल सकीना के रूप में दिखाई देंगी. आइये जानते हैं पहले दिन फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.

पहले दिन कितना कमा सकती है गदर 2

गदर की मजबूत कहानी और धमाकेदार स्टारकास्ट सीक्वल को और भी ज्यादा मजबूत कर रहे हैं. 22 साल पहले जब गदर रिलीज हुई थी, तो फैंस ने इसे काफी ज्यादा प्यार दिया था. ये फिल्म हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. लोग दूसरे पार्ट और तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को फिर से देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही हैंडपंप और हथौड़ा वाला सीन काफी वायरल हो रहा है. अगर ऑडियंस फिल्म को देखने में ज्यादा से ज्यादा रूचि दिखते हैं, तो अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म पहले दिन करीब 30 करोड़ की बंपर शुरुआत कर सकती है. जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, ओपनिंग डे की कमाई और ज्यादा बढ़ सकती है. बड़े पैमाने पर फिल्म की चर्चा शायद ‘पठान’ के बाद महामारी के बाद की दुनिया में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे अच्छी है, और उम्मीद है कि देश के मुख्य इलाकों में सिंगल स्क्रीन रिलीज के दिन हाउसफुल बोर्ड देखेंगी.

गदर 2 के बारे में

गदर 2 की कहानी इस बारे में है कि कैसे तारा सिंह 1971 में जीते को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं, जो अब बड़ा हो गया है. वह प्रतिद्वंद्वी राष्ट्र द्वारा पकड़ा गया युद्धबंदी है. सनी देओल अपने बेटे को वापस लाने के लिए देश में दोबारा दाखिल हुए. बड़े हुए जीते का किरदार उत्कर्ष शर्मा निभा रहे हैं. गदर सनी देओल के करियर की यादगार फिल्मों में से एक है. आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस में एडवांस बुकिंग अच्छी है.

Also Read: Gadar 2 के लिए सनी देओल ने ली कितनी फीस, निर्देशक अनिल शर्मा ने किया खुलासा, कहा- इन दिनों हीरो…

गदर 2 के लिए सनी देओल ने फीस में किया समझौता

अनिल शर्मा ने दावा किया है कि उनकी फिल्म गदर 2 का बजट बहुत अधिक नहीं था क्योंकि निर्माता बजट का एक बड़ा हिस्सा निर्माण में लगाने के लिए सहमत हुए थे. निर्देशक अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस कम कर दी है. सनी ने नई फिल्म गदर 2 में गदर एक प्रेम कथा के तारा सिंह की अपनी भूमिका को दोहराया है, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जब फिल्म निर्माता फिल्म में इस्तेमाल किए गए वाहनों के बारे में बात कर रहे थे, तो उनसे पूछा गया कि क्या वह बजट बता सकते हैं. अनिल शर्मा यह कहने से पहले थोड़ा झिझके कि बजट काफी उचित था, लेकिन बेहतर होगा कि ZEE (स्टूडियो, गदर 2 के निर्माता) इस बारे में बात करें. उन्होंने कहा, “लोग मार्केट में 80, 100, 150 बोलते हैं. ऐसा कुछ नहीं है, उसमें कम है.”

मनीष वाधवा ने कही ये बात

मनीष वाधवा को उनके चाणक्य के किरदार के लिए जाना जाता है. अभिनेता अब सनी देओल की गदर 2 में बुरे आदमी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे जबकि उनके चरित्र से नफरत करेंगे. मनीष ने एक इंटरव्यू में कहा, “पुराना समय होता तो स्क्रीन पर चप्पल पढ़ते.” अभिनेता ने खुलासा किया कि यह पूरी तरह से नियति थी कि उन्हें यह भूमिका मिली. उन्होंने साझा किया कि एक्शन निर्देशक रवि वर्मा अनिल शर्मा से मिल रहे थे, जब अनिल ने गदर 2 के लिए खलनायक नहीं मिलने का जिक्र किया.

Exit mobile version